हास्य हर्बल योग ने महिलाओं का सम्मान किया

हास्य हर्बल योग ने महिलाओं का सम्मान किया

हास्य हर्बल योग ने महिलाओं का सम्मान किया

हास्य हर्बल योग ने महिलाओं का सम्मान किया


विश्व महिला दिवस पर होली के दूसरे दिन हास्य हर्बल योग में महिलाओं का क्लब के सदस्यों द्वारा फूल मालाओं से सम्मान किया! हालाकि होली के माहोल की वजह से क्लब की सभी महिलाएँ नहीं पहुंच सकीं। फिर भी जितनी उपस्थित हो सकीं उन सभी का बड़े आदर मान के साथ सम्मान करते हुए सभी ने यह भी संकल्प लिया कि हम हर हाल में हर रोज महिलाओ का सम्मान करेंगे,

जिसमें क्लब के सभी सदस्य उपस्थित रहे,एवं जिन महिलाओं का सम्मान किया गया उनमे मैडम रंजना सिंग,मैडम अनिता कोरी,मैडम सुमिता अग्रवाल,मैडम लक्ष्मी,मैडम संध्या नाग,अस्मिता सिंग ( चिकी),मैडम रश्मी सारथी,एवं मैडम संगीता आदि महिलाएं उपस्थित रही!अंत में महिला सदस्यों द्वारा उपस्थित सभी महिला व पुरुष सदस्यों के लिये चाय बिस्किट की व्यवस्था की गयी



श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3