संत साईं लाल दास जी एवं भाई बलराम जी ने किया वरदान- 2 फिल्म के पोस्टर का विमोचन

संत साईं लाल दास जी एवं भाई बलराम जी ने किया वरदान- 2 फिल्म के पोस्टर का विमोचन

संत साईं लाल दास जी एवं भाई बलराम जी ने किया वरदान- 2 फिल्म के पोस्टर का विमोचन

संत साईं लाल दास जी एवं भाई बलराम जी ने किया वरदान- 2 फिल्म के पोस्टर का विमोचन


सिंधी सामाजिक फिल्म की श्रंखला में एक और पारिवारिक सिंधी फिल्म वरदान-2 का 24 मार्च को स्थानीय सिटी 36 मॉल में प्रदर्शन किया जावेगा इससे पूर्व सिंधू अमरधाम आश्रम श्री झुलेलाल नगर चकरभाठा के संत साईं लाल दास जी एवं बाबा आनंदराम दरबार के एकादशी वाले भैया बलराम जी ने उक्त फिल्म के पोस्टर का विमोचन किया.इस अवसर पर सांई लाल दास जी ने कहा हमारे समाज की संस्कृति और सभ्यता को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए एक सराहनीय प्रयास है समय समय पर ऐसे आयोजन किया जाना चाहिए 

इस दौरान भैया बलराम जी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे समाज में ऐसी ज्ञानवर्धक, सामाजिक, पारिवारिक फिल्में देखना चाहिए जिससे हमारी संस्कृति, बोली, भाषा निरंतर आगे बढ़ती रहेगी .प्रतिदिन दो शो चलने वाले तीन दिवसीय प्रदर्शित फिल्म को समाज के सभी लोगों को देखने की अपील की गई है.इस अवसर पर फिल्म के आयोजक राजकुमार मनसुखानी, मनोज कुमार पूज्य सिंधी पंचायत कश्यप कॉलोनी के अध्यक्ष जगदीश जज्ञासी, समाजसेवी एवं पत्रकार विजय दुसेजा
केलाश बालानी रमेश टेकचंदानी महेंद्र भोजवानी मनु गुरवाणी तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे



श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3