सिंधी सखी ग्रुप ने मनाया होली मिलन समारोह
नगर की समिति सिंधी सखी ग्रुप के द्वारा होली के 2 दिन पूर्व होली मिलन समारोह बड़े ही उत्साह उमंग के साथ शहर की एक निजी होटल में मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत समाज के इष्टदेव आराध्य देव भगवान झूलेलाल जी के मूर्ति पर पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्वलित कर के की गई कार्यक्रम में होली उत्सव के गीत गाए गए एवं मनमोहक नृत्य किया गया संस्था के सदस्यों के द्वारा एक दूसरे को गुलाल लगाकर मुंह मीठा कराकर होली की बधाई दी और शुभकामनाएं दी गई इस अवसर पर बच्चों ने भी होली का लुफ्त उठाया
संस्था के फाउंडेशन मेंबर मनीषा केसवानी ने अपने संबोधन में कहा कि होली रंगों का त्योहार है प्यार का त्योहार है इसे सभी को मिलजुलकर प्यार से मनाना चाहिए वह इस होली में रसायनिक रंगों का इस्तेमाल होता है सभी लोगों को रासायनिक रंग का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और आने वाली गर्मी में पानी की बहुत किल्लत होगी इसलिए तिलक होली मनानी चाहिए गुलाल होली खेलनी चाहिए पक्के रंगों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए
यह होली सभी के जीवन में ढेर सारी खुशियां लाएं व अनेकों रंग भर दे आप सभी सदस्यों को होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाइयां कार्यक्रम के समापन के बाद भोजन की व्यवस्था की गई थी इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में संस्था के सदस्यों का विशेष योगदान रहा जिनमें प्रमुख हैं
मनीषा केसवानी रोशनी हर्षिता सोहाना एकता रूही संगीता रश्मि रीना बबीता लविषा लक्ष्य व अन्य सदस्यों का विशेष योगदान रहा
श्री विजय दुसेजा जी की खबर