संत श्री राम बालक दास जी के "धर्म प्रचार यात्रा" की नवागढ़ क्षेत्र के गांव गांव में उत्साह के साथ किया गया स्वागत

संत श्री राम बालक दास जी के "धर्म प्रचार यात्रा" की नवागढ़ क्षेत्र के गांव गांव में उत्साह के साथ किया गया स्वागत

संत श्री राम बालक दास जी के "धर्म प्रचार यात्रा" की नवागढ़ क्षेत्र के गांव गांव में उत्साह के साथ किया गया स्वागत

संत श्री राम बालक दास जी के "धर्म प्रचार यात्रा" की नवागढ़ क्षेत्र के गांव गांव में उत्साह के साथ किया गया स्वागत

7 से 13 अप्रैल ब्रह्मवैवर्त पुराण कथा हेतु किया जा रहा है प्रचार 


छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध संत श्री राम बालक दास महत्यागी जी ने 10 मार्च से धर्म प्रचार यात्रा निकाली है जिसका अभी तक डौंडी , भानुप्रतापपुर , कोरर , केशकाल सिहावा , नगरी , बेलरगांव , सिंगपुर , मगरलोड , राजीम , पटेवा , कुल्हारी , सरायपाली, बसना , सुंदरकेरा , डगनिया , समेत कई स्थानों पर स्वागत किया गया तत्पश्चात यात्रा रायपुर जिला में मांडर ,सोंडरा, मंगसा, पथरी , अन्य ग्राम होते हुए बलोदा बाजार जिला पहुंची यहां पर भी 14 गांव में जिसमें जारा , जर्वे , संडी , कोदवा , पलारी , कुसमी में सभाओं का आयोजन हुआ भाटापारा क्षेत्र के मल्दी अर्जुनी , करमदा , और प्रसिद्ध मौली माता मंदिर में सभा करते हुए यात्रा आज यात्रा के सातवें दिन 16 मार्च को नवागढ़ तहसील पहुंची जहां पर देवरी चिचोली , नांदघाट , करमसेन, कौशलपुर , मोहभट्ठा , लावर , कटाई , मेहना ,एवं पुटपूरा ग्राम में संत श्री का भव्य स्वागत किया गया एवं आज भी श्री ब्रह्मवैवर्त पुराण कथा में यजमान बनने का सिलसिला जारी रहा संत श्री राम बालक दास जी ने कहा कि श्री ब्रह्मावैवर्त महापुराण कथा केवल आयोजन नहीं है बल्कि गुरुदेव के श्रद्धांजलि का कार्यक्रम है इसीलिए सभी विराट संख्या में श्री पाटेश्वर धाम आए और अपने गुरुदेव के प्रति आस्था व्यक्त करें

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3