थाना डौंडी परिसर में शनिवार को होली त्यौहार के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई
थाना डौंडी परिसर में शनिवार को होली त्यौहार के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । इस शांति समिति की बैठक में डौंडी नगर के जनप्रतिनिधि, व्यापारी, पार्षदगण सहित कई समाजों के मुखिया शामिल हुए, जिसमे होलिका दहन और होली खेलने वाले दिन शब्बे बारात त्यौहार के संबंध में सौहार्दपूर्ण वातावरण में चर्चा हुई । इस बैठक में मुस्लिम समाज सहित उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने सुझाव रखे, जिसमे प्रमुख रूप से डौंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत होटलों और ढाबों में शराब पीने और पिलाने सहित अवैध तरीके से शराब बेचने वालों पर कार्यवाही हेतु कहा गया । जिसपर थाना प्रभारी कैलास मराई द्वारा कहा गया कि इस प्रकार की कोई भी जानकारी मिले तो तत्काल मुझे अवगत करवाएं, तुरंत कार्यवाही की जाएगी और जल्द ही एक विशेष अभियान चला कर अवैध शराब और सट्टे के कार्यों में लिप्त लोगो पर कड़ी कार्यवाही की जावेगी ।
तहसीलदार हिंसा राम नायक ने कहा कि 7 मार्च को होलिका दहन का समय प्रशासन द्वारा रात्रि 10 बजे तक रखा गया है साथ ही बिजली की तारों के नीचे होलिका दहन न किया जाए, इमारती लकड़ी और कच्चे पेड़ों की किसी भी हाल में ना की जाए और किसी की भी सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान ना पहुंचाया जाए । वर्तमान में स्कूली छात्र छात्राओं की परीक्षाओं के मद्देनजर डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा हुआ है ।
थाना प्रभारी ने कहा कि होली के इस पावन त्यौहार को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया जाए, पुलिस विभाग द्वारा जिले से अतिरिक्त बल बलाकर होली पर हर चौंक चौराहे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी, तीन सवारी दोपहिया वाहन चालकों, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, नशीले पदार्थों का सेवन करने वालों, हुड़दंगीयों, जबरन रंग लगाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी । होली के इस पर्व को पारंपरिक रंगो से ही खेले, पेंट, वार्निश आदि जहरीले और त्वचा को नुकसान वाले रंगों का उपयोग ना करें ।
वहीं मुस्लिम समाज से आए जनप्रतिनिधि ने कहा कि होलिका दहन के दिन हमारा शब्बे बारात का त्यौहार है जिसके लिए मुस्लिम समाज के लोगो का मस्जिद में तकरीर और नमाज अदा करने के कार्यक्रम के लिए रात्रि के समय भी आना जाना लगा रहेगा जिसके लिए पुलिस की व्यवस्था की जाए, जबरन रंग गुलाल बिना सहमति के किसी को भी ना लगाया जाए । जिस पर पुलिस प्रशासन ने मुस्लिम समाज को ऐसी कोई भी घटना नहीं घटित होने का आश्वासन दिया गया ।
शनिवार को हुई इस शांति समिति की बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष झा, पूर्व विधायक प्रतिनिधि दिनेश अग्रवाल, नगर पंचायत उपाध्यक्ष रूपेश नायक, पार्षद ममता जैन, व्यापारी संघ अध्यक्ष सुरेश बाघमार सहित शंकर पिपरे, संजीव मानकर, मातरम दस कोसरे, ग्राम पंचायत आड़ेझर के सरपंच भीखम भूआर्य, उकारी पंचायत की सरपंच मैडम तथा मुस्लिम समाज से अतीक कुरैशी उपस्थित थे ।
श्री ओम गोलछा जी की खबर