गरीब जरूरतमंद बच्चों के साथ मनाया गया होली उत्सव..
जन समर्पण सेवा संस्था-दुर्ग द्वारा होली के पावन अवसर पर अपनी गत वर्षों के परम्परा अनुसार इस वर्ष भी दुर्ग में अस्थाई रूप से, फुटपात, स्टेशन, बस स्टैंड, एवं निचली बस्तियों में रहने वाले गरीब, असहाय, एवं जरूरतमंद बच्चों को होली खेलने के लिए रंग, गुलाल, पिचकारी, मिष्ठान, नमकीन, चॉकलेट का वितरण किया गया..
गरीब, असहाय, विकलांगों, गौ माता की सेवा से बड़ा कोई भी कर्म नही है। भले ही आज के भौतिकवादी युग में ये बातें किताबी लगती हो, मगर आज भी समाज ऐसे लोग मौजूद है, जिन्होनें मानवता की सेवा को ही अपने जीवन का उद्देश्य बना रखा है।
जन सर्मपण सेवा संस्था, दुर्ग जोकि गरीब, असहाय, भूखों एवं विक्षिप्त लोगों को प्रतिदिन खाना खिलाने एवं उनकी हरसम्भव सहायता करने का कार्य विगत 6 वर्षो से प्रतिदिन करती आ रही है, साथ ही साथ हर वर्ष आने वाले सभी धर्मों के प्रमुख पर्वों पर पर्व अनुसार उपयोग की जाने वाली सामग्री का वितरण करती आ रही है.
संस्था के अख्तर खान ने बताया कि जन समर्पण सेवा संस्था-दुर्ग द्वारा होली पर्व पर कोई गरीब बच्चा रोड पर न घूमे, अन्य बच्चों को देखकर होली बनाने रोड पर न आये, अपने घर पर ही रहकर हर गरीब बच्चा होली खेले एवं होली की मिठाई खाये इस उद्देश्य को लेकर संस्था के युवा सदस्यों द्वारा पूरे एक सप्ताह तक शहर के लगभग 300 से अधिक गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद बच्चों को होली खेलने के खेलने के लिए रंग, गुलाल, पिचकारी एवं मिष्ठान, नमकीन, चॉकलेट का वितरण किया गया..
सँस्था द्वारा अपनी विगत 6 वर्षों की परंपरा अनुसार प्रतिदिन की तरह संस्था द्वारा होलिका दहन, एवं रंगों की होली के दिन भी संस्था के सदस्यों ने शहर के लगभग 400 से अधिक जरूरतमंदों को अलग अलग स्थानों में जाकर भोजन के साथ साथ होली पर्व मनाने के लिए गुजिया, बालुसाई, मिक्चर, रंग गुलाल, एवं अन्य समाग्री का वितरण किया गया..
सँस्था द्वारा जिले के मोहलाई ग्राम, हनोदा, बोरसी, पोटिया, पावरहाउस स्टेशन, दुर्ग स्टेशन, बांधा तालाब, नेहरू नगर चौक, धमधा रोड जेवरा सिरसा, एवं अन्य स्थानों में जाकर फुटपात एवं निचली बस्तियों में रहने वाले जरूरतमंद बच्चों को खुशियों की होली बनाने हेतु सामग्री का वितरण किया गया, सँस्था द्वारा मिली सामग्री पाकर बच्चे बहुत खुश हुए और होली के सुंदर छत्तीसगढ़ी गानों में झूमते हुए सँस्था के सद्स्यों के साथ होली का आंनद लिए
इस सेवा कार्य मे पूरे एक सप्ताह तक विभिन्न स्थानों में घूम-घुमकर गरीब, असहाय, बच्चों एवं जरूरतमंदों को होली पर्व पर समाग्री वितरण में संस्था के अर्जित शुक्ला, आशीष मेश्राम, प्रकाश कश्यप, शिशु शुक्ला, रुपल गुप्ता, ईशान शर्मा, अख्तर खान, संजय सेन, राजेन्द्र ताम्रकार, शुभम सेन, दद्दू ढीमर, हरीश ढीमर, सुजल शर्मा, शिबू मिर्जा, आदित्य नारंग, मृदुल गुप्त, शिबू खान, एवं संस्था के अन्य सदस्य उपस्थित थे....