सनातन धर्म के प्रति एकता के लिए दल्लीराजहरा में आज निकलेगी विशाल शोभायात्रा

सनातन धर्म के प्रति एकता के लिए दल्लीराजहरा में आज निकलेगी विशाल शोभायात्रा

सनातन धर्म के प्रति एकता के लिए दल्लीराजहरा में आज निकलेगी विशाल शोभायात्रा

● सनातन धर्म के प्रति एकता के लिए दल्लीराजहरा में आज निकलेगी विशाल शोभायात्रा
हिंदू समाज के सभी जाति एवं संप्रदायों को एकजुट करने इस विशाल शोभायात्रा का आयोजन
● शोभायात्रा की तैयारियां पूरी, अघोरियों का नृत्य होगा आकर्षण का केंद्र


बालोद, 30 मार्च। श्रीरामनवमी और हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य पर श्रीरामनवमी उत्सव समिति दल्लीराजहरा के तत्वावधान में 31 मार्च शुक्रवार को श्रीरामनवमी महोत्सव व भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। समिति ने बताया कि सनातन धर्म के प्रति जागरूकता व एकता के लिए हिंदू समाज के सभी जाति एवं संप्रदायों को एकजुट करने इस विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है।



 राम नवमी पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा के लिए व्यापक स्तर पर जन सम्पर्क कर निमंत्रण भी दिया जा रहा है तो वही इस बार की शोभायात्रा में काशी विश्वनाथ के सोनू मनमौजी और अमित राज की भस्म नृत्य एवं अन्य प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रहने वाला है। शोभायात्रा संध्या 4 बजे घोड़ा मंदिर से शहीद वीर नारायण सिंह चौक होते हुए गुप्ता चौक, बस स्टैंड चौक, श्रमवीर चौक, जैन भवन चौक होते हुए राम मंदिर पहुंचेगी जहां भगवान श्रीराम जी की आरती के बाद समापन किया जाएगा। 


काशी विश्वनाथ के कलाकारों द्वारा सनातन धर्म की विलुप्त हो रही संस्कृतियों, सभ्यताओं एवं हिन्दू परम्पराओं का उल्लेख करने वाली शिव पार्वती विवाह, अघोरी तांडव एवं श्रीराम झांकी की प्रस्तुति संध्या 6 बजे गुप्ता चौक में होगी। कार्यक्रम की भव्यता को लेकर समिति द्वारा सदस्यों के साथ विचार विमर्श कर रूपरेखा बनाई जा रही है।


 यहां गली चौराहों पर जय श्रीराम की गूंज सुनाई दे रही हैं। काशी विश्वनाथ के कलाकारों द्वारा भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह से जुड़ी रस्में और आयोजन को लेकर नगर वासियो में भारी उत्साह का मौहाल है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3