एक नई पहल ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
बिलासपुर से 45 किलोमीटर दूर अकलतरा आश्रित ग्राम कटघारी की विवाह योग्य निर्धन परिवार की कन्या का आदर्श विवाह सेवा एक नई पहल की सक्रिय सदस्या शशि अग्रवाल , उर्वी आहूजा , सरोज अग्रवाल व रेखा आहूजा जी के प्रेरणा से उत्साह पूर्वक संपन्न करवाया गया - संस्था की ओर से नववधु को एयर बैग , अटैची , घरेलू उपयोगी बर्तन , चूड़ियां , गले का हार आदि श्रृंगार की वस्तुएं , साड़ियों के साथ अन्य वस्त्र , मिष्ठान सामग्री आदि भेंट करते हुए संस्था की संयोजिका रेखा आहूजा ने अन्य समाजिक संस्थाओं से भी अनुरोध किया कि स्वागत , संगोष्ठी व सेमिनार के साथ साथ आवश्यक है कि हम अपने आस पास के जरुरत मंद परिवारो पर दृष्टि डाल उन परिवारों की बच्चियों के शिक्षा , रोजगार मूलक कार्यों के अवसर पैदा कर आत्म निर्भर बनाए इसी तारतम्य में संस्था ज़रूरत कामकाजी महिलाओं को सायकल और युवा बच्चियों को कंप्यूटर प्रशिक्षण आदि पर ध्यान देने के अलावा विवाह योग्य कन्याओं के परिवारों को समुचित तरीके से आदर्श विवाह में सहयोग भी करती है - संस्था की महिला विंग के इस प्रशंसनीय प्रयास के लिए संस्था के संस्थापक सतराम जेठमलानी , माधव मजूमदार व राजेश खरे ने शुभ कामनाएं प्रेषित की।