रंग विहीन चेहरों पर खुशी के रंग बिखेरना समाजिक संस्थाओं का दायित्व - ,,,सतराम जेठमलानी
समाजिक संस्था सेवा एक नई पहल ने आज कोनी बिलासा ताल के उस पार शहर के अंतिम छोर पर स्थित बस्ती में अवस्थित आनन्द मार्ग विद्यालय में बच्चों के साथ होली का त्यौहार उत्साह के साथ मनाया - होली मिलन में आए बच्चों , अभिभावकों व शालेय स्टॉफ को संबोधित करते हुए संस्था के संयोजक सतराम जेठमलानी ने आव्हान किया कि सामाजिक संस्थाओं का दायित्व है ऐसे सुविधा विहीन स्थान व क्षेत्र चुनना जहां खुशियों की किरणें जरा देर से उदित होती हो - वहां अपना शत प्रतिशत दे सामाजिक समरसता की भावना विकसित करें-
कार्यक्रम में सर्व प्रथम नन्हे मुन्ने बच्चो के मस्तक पर गुलाल लगा कर उन्हे मिष्ठान व खिलौने भेंट दिए गए इस उल्लासमय कार्यक्रम में संस्था की ओर से माधव मजूमदार , रेखा आहूजा , अरुण चौधरी , मनोज सरवानी , सुनील तोलानी , उर्वी आहूजा , राजेश खरे , बबिता हिंदुजा , ज्योति चंद्राकर , महेंद्र माखीजा व स्कूल संचालक स्वामी चित्रप्रभा अवधूत , विद्यालय के प्राचार्य राजेश गुप्ता तथा सतराम जेठमलानी का सक्रिय सहयोग रहा
श्री विजय दुसेजा जी की खबर