विकासखंड स्तरीय "अकादमिक सहयोग कर्ताओ के क्षमतावर्धन "हेतु दो दिवसीय एफ एल एन प्रशिक्षण नीव कार्यक्रम का डौंडी में आयोजन

विकासखंड स्तरीय "अकादमिक सहयोग कर्ताओ के क्षमतावर्धन "हेतु दो दिवसीय एफ एल एन प्रशिक्षण नीव कार्यक्रम का डौंडी में आयोजन

विकासखंड स्तरीय "अकादमिक सहयोग कर्ताओ के क्षमतावर्धन "हेतु दो दिवसीय एफ एल एन प्रशिक्षण नीव कार्यक्रम का डौंडी में आयोजन

विकासखंड स्तरीय "अकादमिक सहयोग कर्ताओ के क्षमतावर्धन "हेतु दो दिवसीय एफ एल एन प्रशिक्षण नीव कार्यक्रम का डौंडी में आयोजन


विकासखंड स्तरीय "अकादमिक सहयोग कर्ताओ के क्षमतावर्धन" हेतु दो दिवसीय एफ एल एन प्रशिक्षण नीव कार्यक्रम का आयोजन brcc कार्यालय डौंडी में आयोजित किया गया। जिसमें लैंग्वेज एवम लर्निंग फाउंडेशन के विकासखंड डौंडी के स्रोत समन्वयक विजय साहू मास्टर ट्रेनर, माया पँवार मैडमजी जिला समन्वयक LLF वंदना पाठकजी ,LLF की देहली सेंट्रल की समन्वयक मीनू जी एवं रायपुर से अंकित जी मास्टर ट्रेनर के द्वारा 'FLN नींव कार्यक्रम" के तहत डौंडी विकास खंड के पैंतीस संकुल समन्वयकों को सपोर्टिव सुपर विजन,कक्षा अवलोकन,फ़ीड बैक,अवलोकन टूल्स, चार खंडिय भाषा शिक्षण की संतुलित पद्धति के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया। 

साथ ही मौखिक भाषा विकास,कविता, कहानी,चित्र चार्ट पर कार्य,अनुभव पर चर्चा,सृजनात्मक कार्य,एवं चर्चा पत्र पर चर्चा एवं संकुल की बैठकों में उनका समायोजन पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री जयसिंग भारद्वाज जी,बी आरसी श्री सच्चिदानंद शर्मा जी,संकुल समन्वयक राजमल जैन, सुरेंद्र कुमार थूल, रोहित सोनगेर,सीमांचल मुनि ,जनक सोनवानी, नितेश चोरका,जैलेंद्र रामटेके,भूषण कदम, वेदप्रकाश यदु,शिवराज गौरे, दुर्योधन मलिक,भीखम ठाकुर,विकास ठाकुर,परस रामसोनवानी,महावीर प्रसाद भुआर्य, गन्नू राम धनकर,तुकारामसाहू,गौकरण ठाकुर, पीलूराम पाटिल,राधेलाल यादव,भागवत साहू,एवं अन्य समस्त संकुल समन्वयकों की उपस्थिति रही।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3