पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ में स्वामी राजाराम साहिब जी के 63वें वार्षिक महोत्सव का हुआ भव्य शुभारंभ
देश के विभिन्न तीर्थों से आए संत महामंडलेश्वरओं की गरिमामय उपस्थिति में आशादीवार के साथ वर्सी महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ, तत्पश्चात संतों के प्रवचन का श्रद्धालुओं ने अमृत पान किया, इसमें प्रमुख रूप स्वामी श्री लक्ष्मण दास चेलाराम जी, स्वामी गोबिंदानंद जी (काशी) श्री राम चंद्र शास्त्री जी गल (अध्यक्ष वेद संरक्षण समिति छ.ग.)एवं पूज्य संत डॉ युधिष्ठिर लाल जी ने अपने आशीर्वाद दिये। विश्व कल्याणार्थ शांति महायज्ञ शदाणी दरबार के पीठाधीश्वर संत डॉ युधिष्ठिर लाल जी की मुख्य यजमानी में एवं आचार्य पंडित रामचंद्र शास्त्री गल जी की पंडिताई में हुआ।
ध्वजारोहण पंडित विष्णु प्रसाद शास्त्री जी, स्वामी गंगा दास जी,( हरिद्वार), स्वामी गोविंदानंद जी पंडित राम चंद्र शास्त्री गल जी की अगुवानी में एवं विभिन्न संतो महामंडलेश्वर की आशीर्वादक उपस्थिति में करतल ध्वनि के मध्य संपन्न हुआ। दोपहर 3:00 ब्राह्मण भोज एवं ब्राह्मणों का सम्मान शदाणी सेवा मंडल द्वारा किया गया ।तत्पश्चात सिंध पाकिस्तान से आए 310 तीर्थयात्रियों के जत्थे का भव्य स्वागत रेल्वे स्टेशन, देवेंद्र नगर तथा फुण्डहर में किया गया ।संध्या 6:00 बजे मेडिकल कैंप एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन संत श्री के जी के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। रात्रि 7:00 रामायण पर अमृत वर्षा प्रवचन के माध्यम से चक्रवर्ती दास प्रभु द्वारा की गई।
तत्पश्चात संतों की आरतीयों के साथ रामायण एवं श्रीमद भगवत गीता का पाठ आरंभ किया गया। इस अवसर पर दुर्ग से राज्यसभा सांसद सरोज पांडे जी ने पूज्य शदाणी दरबार की धूणी साहिब में माथा टेका एवं "संत श्री" से आशीर्वाद प्राप्त किया।
श्री विजय दुसेजा जी की खबर