आज हिंदू नव वर्ष के पूर्व संध्या पर सर्व समाज समरसता समिति के द्वारा वार्ड नंबर 2 रामनगर चौक कमलेश किराना स्टोर के पास मंच में भारत माता की आरती का आयोजन हुआ
आज हिंदू नव वर्ष के पूर्व संध्या पर सर्व समाज समरसता समिति के आह्वान पर श्री राधे लाल निर्मलकर जी के नेतृत्व में मैं भोज राम साहू जीवन लाल साहू और हमारे साथी शिवप्रसाद पार्षद सुश्री ममता नेताम मोहनलाल लकी निर्मलकर एवं विक्की के सहयोग से वार्ड नंबर 2 रामनगर चौक कमलेश किराना स्टोर के पास मंच में भारत माता की आरती का आयोजन हुआ l
इस आयोजन में हमारे वार्ड के लगभग 60 से 65 सदस्य उपस्थित रहे l मौसम खराब होने के कारण जो आयोजन भव्यता से होना था वह नहीं कर पाए इसका हमें अफसोस है l अगले वर्ष बहुत बेहतर ढंग से इस कार्यक्रम का आयोजन हम लोग करेंगे l धन्यवाद