फेस्टिवल ग्रुप ने होली उत्सव मनाया
ग्रुप की फाउंडेशन मेंबर मोनिका सिदारा ने बताया कि
हर वर्ष की तरह फेस्टिवल ग्रुप के सदस्यों के द्वारा इस बार भी होली का त्योहार बड़े ही हर्षोऊल्लास और धूमधाम से मनाया गया सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत इष्ट देव भगवान झूलेलाल व भक्त प्रल्हाद के फोटो पर पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्वलित करके की गई महिलाओं के द्वारा कविता पाठ किया गया एवं होली के गीत गाए गए
सभी महिलाओं ने आपस में मिलकर होली के गीत पर सुंदर नृत्य किया और फूलों और गुलाल से होली खेली गई ढोल ताशे भी बजाए गए साथ ही साथ सिंधी कढ़ी चावल का आनंद लिया गया और मिठाइयां बांटी गई फेस्टिवल ग्रुप का अपनी संस्कृति से जोड़ने का यह अनोखा प्रयास भी सफल रहा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सोनल हिंदूजा मोनिका सिदारा कंचना पलक बजाज और कंचन बजाज का विशेष योगदान रहा इनके अलावा रेखा लालचंदानी रश्मि विमला हिरवानी रश्मि प्रिया लता बजाज रवीना असरानी और भी कई सदस्य उपस्थित थे
श्री विजय दुसेजा जी की खबर