पूज्य सिंधी पंचायत राजकिशोर नगर के सर्वसम्मति से नये अध्यक्ष बने लालचंद लालवानी
पूज्य सिंधी पंचायत राज किशोर नगर के सदस्यों की एक बैठक पदाधिकारी विकास कुकरेजा के निवास स्थान में आयोजित की गई इसमें वर्तमान मुखी महेंद्र डोडवानी ने अपने 2 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद आए हुए सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कहा कि जो आप लोगों ने सहयोग दिया उसके लिए धन्यवाद वह अपना त्यागपत्र संरक्षक जनों को सौंपा
नए अध्यक्ष के लिए नामों की चर्चा की गई जिसमें लालचंद लालवानी जी को सर्वसम्मति से पंचायत का अध्यक्ष मनोनीत किया सभी सदस्यों ने माला पहना कर मिठाई खिलाकर बधाई हार्दिक शुभकामनाएं दी इस अवसर पर लालचंद ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कहा जो विश्वास आप लोगों ने मुझ पर जताया है पूरी मेहनत लगन से उसे पूरा करूंगा व अपनी पंचायत को और मजबूत बनाएंगे और समाज हित के कार्य करेंगे और जरूरतमंद लोगों की भी सेवा करेंगे और यह सब आप सभी के सहयोग से मार्गदर्शन से पूरा होगा नई कार्यकारिणी की घोषणा बहुत जल्द की जाएगी
इस अवसर पर कई सदस्य उपस्थित थे जिनमें प्रमुख हैं भरत गंगवानी राजकुमार पोपटानी विकास कुकरेजा श्री चंद वाधवानी अनिल हरजानी विक्की नारवानी अर्जुन जज्ञासी घनश्याम तेजवानी चंदन सजनानी महादेव बत्रा गोपाल जगवानी आशु आहूजा अजय कुमार पोपटानी प्रतीक शिवदासानी खेमचंद कमलानी और बड़ी संख्या मे सदस्य जन उपस्थित थे
श्री विजय दुसेजा जी की खबर