जे सी सी जे शहर जिला अध्यक्ष शमसुल आलम ने सिटी कोतवाली में किया अनूठा प्रदर्शन नगाड़ा बजाकर होटल रैलीज के मालिक पर कार्रवाई करने की मांग के साथ पुलिस प्रशासन को भेंट किया गुलाब फूल
आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे शहर जिलाध्यक्ष शमसुल आलम ने सिटी कोतवाली तक रैली के रूप में नगाड़ा बजाकर ,पुलिस प्रशासन को गुलाब फूल भेट कर कार्यवाही की मांग की, बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति रही। जे सी सी जे जिलाध्यक्ष शमसुल आलम ने बताया कि बीते दिनों होटल रैलीज के मालिक जय बग्गा द्वारा जेसीसीसी जिला अध्यक्ष शमसुल आलम को पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन देकर शिकायत करने पर हर स्तर पर दुश्मनी निभाने की धमकी दी गई थी ।जिसके विरोध में जेसीसी जे राजनांदगांव पदाधिकारियों द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर सुरक्षा की मांग तथा भिलाई जे सी सी जे पदाधिकारियों द्वारा दुर्ग संभाग पुलिस महानिरीक्षक जी को भी सुरक्षा की मांग तथा जय बग्गा पर कार्यवाही की मांग की गई थी पर पुलिस प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं दिखी जिसके फल स्वरूप आज जीसीसी के कार्यकर्ताओं ने गांधीगिरी तरीके से पुलिस प्रशासन को गुलाब फूल सौप कर गांधीगिरी तरीके से जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की है कार्रवाई ना होने की स्थिति में भविष्य में पुलिस महानिरीक्षक जी के कार्यालय के समक्ष राजनंदगांव व दुर्ग के जेसीसी जे पदाधिकारियों के संयुक्त नेतृत्व में अर्धनग्न प्रदर्शन किया जाएगा।
इस अवसर पर जे सी सी जे शहर जिलाध्यक्ष शमसुल आलम के साथ महिला जिला अध्यक्ष ममता मानिकपुरी,ब्लॉक अध्यक्ष देव सिन्हा, मजदूर संघ जिलाध्यक्ष संदीप सूर्यवंशी ,युवा जिला उपाध्यक्ष संदीप मंडले,सरस्वती ,राजकुमारी वैष्णव ,पार्वती यादव,सकुंतला राउत,दुर्गा यादव, टिकेस नेताम, विकास यादव, सोमन साहू,गुलशन मंडले,टाकेश्वर साहू,प्रेम सिन्हा,चंदू सिन्हा, हेमलाल खरे, बडू यादव, हुलास साहू,शिलेश यादव,आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।