देश मे 500 से ज्यादा शहरों में विदेशी कम्पनियों के पुतलो की होली जलाई गई -

देश मे 500 से ज्यादा शहरों में विदेशी कम्पनियों के पुतलो की होली जलाई गई -

देश मे 500 से ज्यादा शहरों में विदेशी कम्पनियों के पुतलो की होली जलाई गई -

देश मे 500 से ज्यादा शहरों में विदेशी कम्पनियों के पुतलो की होली जलाई गई -


बिलासपुर के पुराना बस स्टैंड स्तिथ श्यमा प्रसाद मुखर्जी चौक पर विदेशी ई कामर्स कम्पनियों फ्लिप्कार्ड अमेजन व अन्य के पुतलो की होली जलाई गई । कैट बिलासपुर के अध्यक्ष किशोर पंजवानी व राष्टीय उपाध्यक्ष जितेंद्र गांधी ने मांग की इन विदेशी कम्पनियों के लिए सरकार उपभोक्ता कानून के अंतर्गत ई कामर्स के नियम व ईकामर्स पालिसी बनाये सरकार ई कामर्स की निगरानी हेतु ट्राई व सेबी की तर्ज पर कमेटी गठित हो ताकि इन विदेशी कम्पनियों के द्वारा भारत सरकार के कानून व नीतियों का उलंघन न हो व विदेशी कम्पनियों की मनमानी रोकी जा सके। 




कैट के प्रांतीय उपाध्यक्ष राजू सलूजा ने बताया आज ये विदेशी कम्पनिया फ्लिप्कार्ड अमेजन भारत सरकार के नीतियों के विरुद्ध भारत के खुदरा व्यापार को दिनों दिन खत्म करने के लिए तरह तरह के हतकण्डे अपना रही है। 

ये कम्पनिया खुले आम प्रतिबंधित दवाइयों व नशीले पदार्थ के अलावा धारदार चाकू तक आसानी से घर घर पहुचाने का काम कर रही है । जिससे आपराधिक गतिविधियां बढ़ती जा रही है । 

आज विदेशी कम्पनियों के विरोध में कैट बिलासपुर द्वारा पुतला फूंका गया जिसमें राष्टीय उपाध्यक्ष जितेंद्र गांधी राजू सलूजा राजीव अग्रवाल किशोर पंजवानी राहुल रावलानी सुरेंद्र अजमानी बबिता ताम्रकार हीरानन्द जेसिंघ शंकर राव सन्नी अजमानी अनिल गुप्ता प्रमोद वर्मा परमजीत उबेजा राजेश बुलानी राजू अग्रवाल नारायण दयालानी कैलाश पेसवानी साकेत तिवारी व अन्य लोग मौजूद थे।


श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3