छत्तीसगढ़ सिंधी साहित्य अकादमी के द्वारा नारायण स्वरूप लाडी सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया

छत्तीसगढ़ सिंधी साहित्य अकादमी के द्वारा नारायण स्वरूप लाडी सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया

छत्तीसगढ़ सिंधी साहित्य अकादमी के द्वारा नारायण स्वरूप लाडी सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया

छत्तीसगढ़ सिंधी साहित्य अकादमी के द्वारा नारायण स्वरूप लाडी सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया


छत्तीसगढ़ सिंधी साहित्य अकादमी शंकर नगर शांति नगर पूज्य सिंधी पंचायत एवं महिला विंग सिंधु संस्कार सेवा समिति महिला विग के संयुक्त तत्वधान में नारायण स्वरूप लाडी सम्मान समारोह का आयोजन सिंधु पैलेस शंकर नगर में किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे पूज्य भाभी मां दीपिका शदाणी मिस इंडिया स्मृति भटेजा मिसेज इंडिया खुशबू शेरवानी पदम श्री से सम्मानित उषा बारले कार्यक्रम की शुरुआत भगवान झूलेलाल जी की मूर्ति पर माला अर्पण कर दीप प्रज्वलित करके की गई कार्यक्रम के आए हुए सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर वह फूल माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सिंधी साहित्य अकादमी की डायरेक्टर वह कांग्रेसी महिला समिति की महासचिव राधा राजपाल ने बताया कि आज हम नारायणी लाडी और होली मिलन समारोह में महिला शक्ति एकजुट हुई है और मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया उन्होंने अकादमी का गठन कर समाज को एक तोहफा दिया है अकादमी के अध्यक्ष राम गिडलानी ने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा उन्हें यह पद दिया गया है ताकि वह समाज के लिए कार्य कर सकें वह सिंधी समाज के अपनी संस्कृति को और बढ़ा सकें अकादमी के पास पैसे की कोई कमी नहीं है एक से बढ़कर एक अकादमी के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे वह बड़े से लेकर छोटे शहरों तक अकादमी कार्यक्रम होंगे जो समाज चाहेएगा वैसा अकादमी कार्यक्रम करेगी आने वाले चेटीचंड उत्सव में भी अकादमी के द्वारा भव्य आयोजन किए जाएंगे 

आए हुए सभी अतिथियों ने इस सफल आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ सिंधी साहित्य अकादमी व सहयोगी संस्थाओं को बधाई दी भविष्य में भी महिला उत्थान महिला सम्मान आयोजन अकादमी द्वारा किए जाएंगे हमें आशा है किसी भी घर परिवार को चलाने के लिए महिलाओं की जरूरत जरूरत पड़ती है बगैर महिला के घर अधूरा है और महिला ही संपूर्ण घर को बांधकर सवार कर रखती है महिला माता का रूप भी है तो दुर्गा का भी रूप है ममता का भी रूप है तो लक्ष्मी का भी रूप है सीता का भी रूप है तो ज्ञान की देवी सरस्वती का भी रूप है आज के महिला घर परिवार तक सीमित नहीं है बल्कि वह देश में चला सकती है इस बात को स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने दिखा भी दिया था बस जरूरत है महिलाओं को मौका देने की उन्हें आगे बढ़ाने की इस अकादमी में भी महिला को शामिल किया गया है बहुत ही खुशी की बात है इसमें महिलाओं का भी सम्मान बढ़ा है आज के इस कार्यक्रम में अकादमी के अध्यक्ष राम बिजलानी उपाध्यक्ष नानक दिलवाने सदस्य सुरेश धीगानी अमर परचानी राधा राजपाल आने बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।





श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3