महासमुंद: अवैध मादक पदार्थ (गांजा) की अवैध परिवहन करते 01आरोपी गिरफ्तार नारकोटिक्स एक्ट पर सराईपाली पुलिस की कार्यवाही
जप्त=(1) 10 किलो गांजा कीमती 1,00,000(एक लाख रुपए) रूपये(2) एक मोटर साइकल होंडा CD 110 DX क्र.OD 03 L 8579 कीमती 40,000 रूपये
घटनास्थल= जामबहलीन मंदिर के पास सरायपाली
थाना सरायपाली के थाना प्रभारी आशीष वासनिक को जरिए मुखबिर के सुचना मिला की उड़ीसा की ओर से सरायपाली के रास्ते एक व्यक्ति अवैध रूप से गांजा परिवहन करने वाला है कि सूचना प्राप्त होने पर हमराह स्टाफ घटनास्थल सरायपाली जामबहलीन मंदिर के पास पहुंचकर घेराबंदी किये कुछ समय पश्चात उड़ीसा की ओर से एक मोटरसाइकिल आते दिखा जिसे घेराबंदी का रोका गया उक्त मोटरसाइकिल होंडा CD 110 DX क्रमांक OD 03 L 8579 था जिसमें सवार व्यक्ति को नाम पता पूछने पर अपना नाम दामोदर साहू पिता गौरंगा साहू उम्र 35 वर्ष साकिन बालीपटा थाना पटनागढ़ जिला बलांगीर उड़ीसा का रहने वाला बताया जिसकी तलाशी लेने पर एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में 10 पैकेट मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया जिससे पूछताछ करने पर गांजा को उड़ीसा से लाना बताया जिसके कब्जे से(1) 10 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 1,00,000 रूपये (2) एक मोटरसाइकिल होंडा CD 110 DX क्रमांक OD 03 L 8579 पुरानी इस्तेमाली कीमती 40,000 रूपये कुल जुमला कीमती 140,000 रूपये को समक्ष गवाहन जप्त कर आरोपी का कृत्य अपराध धारा 20(b) ndps act का पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 96/23, धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट कायम कर रिमांड पर भेजा जाना हैं संपूर्ण कार्यवाही मे एएसआई डामन लाल नागवंशी, सोनचंद डहरिया प्रधान आरक्षक कौशिक चेलक आरक्षक मदन सेठ प्रकाश साहू, , मोहन साहू, व समस्त स्टाफ थाना सरायपाली का योगदान रहा।
हेमसागार यादव जी की खबर