बेरोजगारी भत्ता योजना अंतर्गत 01 अप्रैल से ऑनलाईन आवेदन हेतु पोर्टल प्रारंभ
संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण द्वारा बेरोजगारी भत्ता योजना अंतर्गत 01 अप्रैल 2023 से ऑनलाईन आवेदन हेतु पोर्टल प्रारंभ किया जा रहा है। आवेदकों के द्वारा रोजगार विभाग के पोर्टल बेरोजगारीभत्ता डाॅट सीजी डाॅट एनआईसी डाॅट इन में ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रेणुका श्रीवास्तव ने बताया कि बेरोजगारी भत्ता हेतु आवेदन केवल ऑनलाईन ही स्वीकार किये जायेंगे। आवेदन किये जाने वाले आवेदक की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष, आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 12वीं उत्तीर्ण हो तथा छत्तीसगढ़ के किसी भी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में 12वीं अथवा उससे अधिक योग्यता का न्यूनतम दो वर्ष पुराना पंजीयन होना अनिवार्य है। आवेदक द्वारा बेरोजगारी भत्ता हेतु आवश्यक दस्तावेज, पात्रता एवं शर्तो की अधिक जानकारी बेरोजगारीभत्ता डाॅट सीजी डाॅट एनआईसी डाॅट इन में प्राप्त की जा सकती है।