7 माह बाद रसोइयों ने फिर शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल
संघ की महिला पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ी में संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ह सिर्फ 300 रुपए बढ़ाय के घोषणा करे हे, कलेक्टर दर मिलहि तभी बनही। जिला अध्यक्ष नुकेशराम, द्वारिका देशमुख, प्रमोद, गैंदलाल, रमेश, आमबाई, उल्फी यादव, मंजू, सुलोचना ने बताया कि संघ की प्रमुख मांगों में नियमितीकरण, कलेक्टर दर पर मानदेय तथा रसोइयों को सेवा से अलग ना करना शामिल है। रसोइयों के हड़ताल में चले जाने से कई स्कूलों में मध्याह्न भोजन प्रभावित है। हालांकि समूह की महिलाओं को इसकी जिम्मेदारी दी गई है।