ऑल इंडिया सिविलसर्विसेज चेस प्रतियोगिता में छतीसगढ़ महिला टीम ने केरल टीम से ड्रा खेलते हुए दूसरे स्थान पर छतीसगढ़ पुरुष टीम सेमीफाइनल मैच दिल्ली से हारते हुए भी सभी राज्यो के खिलाडीयो का दिल जीत गए
रायपुर :--- ऑल इण्डिया सिविल सर्विसेस शतरंज प्रतियोगिता वर्ष 2022-23 राज्य उड़ीसा के भुनेश्वर में 11 मार्च से 19 मार्च तक आयोजित किया गया, छत्तीसगढ़ महिला टीम का फाइनल मैच गत दो वर्षो से दो बार गोल्ड विजेता रहे राज्य महिला केरल टीम के बीच खेला गया, जिसमें छतीसगढ़ महिला टीम ने अनुशासित होकर गंभीरता से खेलते हुए महिला टीम के साथ ड्रा खेलते हुए,दूसरा स्थान प्राप्त कर रजत पदक हासिल किया एवं छतीसगढ़ पुरुष टीम का सेमीफाइनल मैच दूसरे स्थान के लिए गत दो वर्षो से रजत पदक हासिल करने वाले दिल्ली के बीच हुआ,जिसमें छतीसगढ़ टीम को दिल्ली ने पराजित किया,जिसमें छतीसगढ़ पुरुष टीम चौथे नंबर पर काबिज हुआ ,छतीसगढ़ पुरुष टीम ने भी पूरे जोश और उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग लेकर समस्त राज्यो के खिलाडीयो का दिल जीतकर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिया।
महिला और पुरुष दोनों टीम के जज्बे को देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा है की अगले वर्ष निश्चित रूप से इस प्रतियोगिता में दोनों ही टीम गोल्ड मेडल लेकर जरूर आएंगे,छतीसगढ़ शतरंज टीम के मैनेजर लक्ष्मीकान्त कोसरिया और कोच उषा चटर्जी ने जानकारी देते हुए छतीसगढ़ महिला एवं पुरुष टीम के समस्त खिलाडीयो को बधाई देते हुए और शुभकामनाएं प्रेषित किया।