संजीव मानकर के नेतृत्व मे भाजयुमो डौंडी ने पुतला दहन किया
प्रदेश की मुखिया को प्रदेश की जनता से कोई मतलब नहीं:– संजीव मानकर
डौंडी: भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत के आदेशानुसार व जिलाध्यक्ष भाजयुमो बालोद आदित्य पीपरे के निर्देशानुसार, भाजयुमो डौंडी मंडल अध्यक्ष संजीव मानकर के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन डौंडी के बाजार चौक में किया गया ।
संजीव मानकर ने छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू की कड़ी शब्दों में निंदा की और छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था सुधारने की मांग की। संजीव मानकर ने कहा जिला सूरजपुर के भैयाथान मंडल अध्यक्ष अमन प्रताप सिंह के ऊपर रेत माफियाओं के द्वारा प्राणघातक हमला किया गया है और उनके दोनों पैरों को कुचल दिया गया है जिससे यह प्रतीत होता है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने इन रेत माफियाओं को संरक्षण दे रखा है।
जिसके विरोध में युवा मोर्चा मंडल डौंडी के साथियों द्वारा बाजार चौक नगर पंचायत डौंडी मे पुतला दहन किए। संजीव मानकर ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में सुशासन व्यवस्था ना चलकर गुंडा और माफियाओं का व्यवस्था चल रहा है। इस दौरान अजय चौहान मंडल महामंत्री भाजपा , आशीष गुप्ता उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, बृज मनी यादव, निखिल अग्रवाल महामंत्री युवा मोर्चा, अभिषेक भारद्वाज मंत्री युवा मोर्चा, अतुल ताराम , निखिल गेडम , खिलेंद्र साहू, निलेश वैष्णव, जितेंद्र वैष्णव, योगेश विश्वकर्मा, राहुल मरकाम, दुष्यंत साहू, ऋषभ सभरवाल,शिवम दुबे वा बड़ी संख्या ने युवा मोर्चा के साथी उपस्थित रहे