नगर निगम व विद्युत विभाग में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार, नेता प्रतिपक्ष पर भी मौन होने का आरोप - शमसूल आलम
जोगी कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष शमसुल आलम ने राजनंदगांव नगर निगम व विद्युत विभाग में जमकर हो रहे भ्रष्टाचार पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। शमसुल आलम ने कहा की हाल ही में नगर निगम के ठेकेदार दिलीप वैष्णव द्वारा जोकि कांग्रेस के कार्यकर्ता भी हैं नगर निगम पर 44 लाख का भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है, जिसमें उन्होंने नगर निगम आयुक्त तथा कार्यपालन अभियंता पर जांच की मांग करने का आवेदन कई बार दे चुके हैं उसके बावजूद जांच नही की गई है, तथा ठेकेदार ने साक्ष्य भी माजूद होने की बात कही है, साथ ही हर टेंडर में 11% कमीशन की मांग की भी बात की है ,साथ ही साथ उन्होंने नेता प्रतिपक्ष को भी आवेदन दिया था पर उन पर भी मौन रहने के आरोप है, ऐसे में जोगी कांग्रेस चुप नही बैठेगी सड़क से सदन तक जनता के एक एक पैसे का हिसाब जोगी कांग्रेस द्वारा मांगा जाएगा। शमसुल ने बताया की विद्युत विभाग द्वारा भी गरीब जनता से अवैध तरीके से बिल वसूले जाने की शिकायत मिल बार बार मिल रही है, मुख्यमंत्री जी ने बिजली बिल हाफ की बात कही थी पर बिजली बिल के नाम पर गरीबों को ही साफ करने के विचार में हैं विद्युत विभाग के कर्मचारी जल्द ही उग्र आंदोलन जोगी कांग्रेस के बैनर तले किया जाएगा ।