डौंडीलोहारा:- गांव की सुख शांति समृद्धि के नाम से की जाती है सेम्हरडीह के शीतला मंदिर में जंवारा स्थापना

डौंडीलोहारा:- गांव की सुख शांति समृद्धि के नाम से की जाती है सेम्हरडीह के शीतला मंदिर में जंवारा स्थापना

डौंडीलोहारा:- गांव की सुख शांति समृद्धि के नाम से की जाती है सेम्हरडीह के शीतला मंदिर में जंवारा स्थापना

डौंडीलोहारा:- गांव की सुख शांति समृद्धि के नाम से की जाती है सेम्हरडीह के शीतला मंदिर में जंवारा स्थापना


समीप स्थित ग्राम सेम्हरडीह के मां शीतला माता मंदिर में कई वर्षों से हर तीन वर्ष में चैत्र नवरात्रि पर्व पर ज्योति जंवारा कलश स्थापना किया जाता है। ग्राम सेम्हरडीह के ग्रामीण तथा शीतला मंदिर के बैगा श्री भुषण लाल प्रीतम ने बताया कि गांव के सुख शांति समृद्धि के लिए मां शीतला माता मंदिर पर हर तीन वर्षों में जोत जवारा का स्थापना किया जाता है। शीतला मंदिर मे जवारा स्थापना से पूर्व गांव के कुलदेवता जोगीराव बाबा और मां देशफिरंतिन के दरबर में पूजा पाठ कर जोत जलाया जाता है चैत्र नवरात्रि की 9 दिनों तक माता की सेवा किया जाता है तथा पंचमी के दिन माता का सिंगार कर फल फूल चढ़ाया जाता है।

 ग्रामीणों ने आसपास के संत जनों को आग्रह किया है कि दुर्गा अष्टमी के दिन माता का भव्य महाहवन का कार्यक्रम दोपहर में जोगीराव बाबा और शीतला माता तथा मानकर परिवार में स्थापित चंडी माता में तीन जगहों पर किया जाना है जिस में आकर माता रानी के दर्शन कर पुण्य का लाभ उठाएं। माता रानी की सेवा में विशेष रुप से ग्रामीण अध्यक्ष दुज राम साहू ग्रामीण सचिव चुन्नी लाल प्रीतम ग्राम पटेल चंद्रहास भुआर्य, धनेश्वर साहू, राधे लाल गांवरे गजेन्द्र निर्मलकर , बीहऊ निषाद, देवाराम, जैतू राम निषाद चमन निषाद धनराज गांवरे तथा समस्त ग्रामवासी सहयोग कर रहे हैं।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3