डॉ. प्रतीक उमरे की पहल पर निर्वाचन आयोग द्वारा दुर्ग नगर निगम के वार्ड क्रमांक 42 कसारीडीह पश्चिम में उपचुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ करते हुए निर्वाचक नामावली तैयार करने का कार्यक्रम जारी
दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे की पहल पर निर्वाचन आयोग द्वारा दुर्ग नगर निगम के वार्ड क्रमांक 42 कसारीडीह पश्चिम में उपचुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ करते हुए निर्वाचक नामावली तैयार करने का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है जिसकी जानकारी पूर्व एल्डरमैन को जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा दिया गया।पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा को बताया था कि वार्ड 42 में पार्षद का पद तीन महीने से रिक्त है,जबकी नगर निगम अधिनियम में पार्षद के निधन अथवा त्यागपत्र आदि से रिक्त हुए पद पर यथाशीघ्र उपचुनाव कराने की व्यवस्था दी गई है।पार्षद के न रहने से वार्डवासियों को सफाई, पेयजल, जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र,आय,जाति,निवास सर्टिफिकेट, आधार कार्ड,फागिंग व स्ट्रीट लाइट आदि समस्याओं के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है।जिसकी वजह से वार्डवासियों की परेशानी बढ़ती जा रही है तथा छोटे- मोटे कार्यों में बेवजह विलंब हो रहा है।वार्डवासी उपचुनाव का इंतजार कर रहे हैं।पार्षद का पद लंबे समय से खाली रहने से वार्ड के विकास कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।इसलिए यथाशीघ्र वार्ड 42 में उपचुनाव कराने का आग्रह कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा से किया था।जिसपर कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे को आश्वस्त किया था कि जल्द ही वार्ड 42 में उपचुनाव कराया जायेगा।