नारी, एक सशक्त नारी और दूसरों को सशक्त बनाने वाली नारी
बालोद शहर की लाडली बिटिया,जिसने बचपन से ही दृढ़ निश्चय कर लिया था की उसे अपने शहर के लिए कुछ करना है। जिसने अपने शहर बालोद को जिला बनते देखा , तरक्की करते देखा ।
हर कक्षा में प्रथम आने के साथ ही साथ डाक्टर बनने के बाद अपने ही शहर को सेवा देने निर्णय लिए । अपने पिता को अग्नि देने से लेकर राजनीति में आने तक का सफर,,,
कोरोना काल में लोगों को जागरूक बनाने से लेकर निःस्वर्थ भाव से उनका इलाज किया ।
महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए भाजपा महिला मोर्चा में महामंत्री के पद पर कार्यरत Dr मोना टुवानी,ऐसी महिला जो महिलाओं के सशत्तीकरण के लिए सदैव तत्पर है और जो महिला सशक्ति करण में विश्वास रखती हैं।
परिवार में सबका साथ मिला , पिता गोविंद टुवानी ने आगे बढ़ाया तो पति Dr विकास देवांगन ने पंख दिए। बहनों का साथ मिला तो हर कार्य संभव हुआ ।बहन dr मिताली टुवानी ( स्त्री रोग विशेषज्ञ)ने भी यही राह चुनी और बालोद में ही डाक्टरी सेवा देने का निर्णय लिया ।