सांसद प्रतिनिधि मनन गुप्ता ने शास. नेमीचंद जैन महाविद्यालय के खिलाफ SDM को सौंपा ज्ञापन

सांसद प्रतिनिधि मनन गुप्ता ने शास. नेमीचंद जैन महाविद्यालय के खिलाफ SDM को सौंपा ज्ञापन

सांसद प्रतिनिधि मनन गुप्ता ने शास. नेमीचंद जैन महाविद्यालय के खिलाफ SDM को सौंपा ज्ञापन

सांसद प्रतिनिधि मनन गुप्ता ने शास. नेमीचंद जैन महाविद्यालय के खिलाफ SDM को सौंपा ज्ञापन
 
बी.एस.सी (PCM) द्वित्तीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त विद्यार्थी को परीक्षा में बैठने से वंचित कर रहा महाविद्यालय


दल्ली राजहरा के शासकीय नेमीचंद जैन महाविद्यालय की मनमानी का मामला सामने आया है। जिसमें छात्र भूपेंद्र कुमार पिता श्री राधेश्याम ग्राम – दर्राटोला (धोबेदंड) विकासखंड डौंडी, जिला – बालोद का निवासी है जो कि साइंस कॉलेज दुर्ग में सत्र– 2021–22 बी.एस.सी कंप्यूटर साइंस प्रथम वर्ष उत्तीर्ण कर अपने घर की आर्थिक परेशानियों के कारण बी.एस.सी द्वितीय वर्ष की पढ़ाई दुर्ग से ना करते हुए दल्ली राजहरा के शासकीय नेमीचंद जैन महाविद्यालय में प्रवेश लिया और दुर्ग साइंस कॉलेज से अपना टीसी प्राप्त कर शास. नेमीचंद जैन कॉलेज में जमा कर दिया जब उसने दुर्ग से दल्ली राजहरा के कॉलेज मे बी.एस.सी(PCM) मे प्रवेश लिया और फीस जमा किया 

उस समय उन्हें दल्ली राजहरा के कॉलेज द्वारा यह नहीं बताया गया कि तुम्हें प्रवेश प्राप्त नहीं हो सकता लेकिन कॉलेज द्वारा उन्हें प्रवेश दिया गया और उन्होंने कॉलेज के सभी फीस जमा किए और परीक्षा फॉर्म भी भरा किंतु अब परीक्षा नजदीक आ गई है सभी को प्रवेश पत्र प्रदान किया जा रहा है तब उन्हें शास. नेमीचंद जैन कॉलेज के द्वारा बताया जा रहा है कि तुमने दुर्ग साइंस कॉलेज में बी.एस.सी कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई किए हो तुम्हें इस वर्ष की परीक्षा में शामिल नहीं किया जा सकता जबकि उन्होंने सत्र के आरंभ से ही नियमित विद्यार्थी के रूप में प्रवेश लिया और अपना बी.एस.सी कंप्यूटर साइंस प्रथम वर्ष उत्तीर्ण की अंकसूची की छाया प्रति संलग्न किया था 

                  छात्र भूपेंद्र कुमार


तब कॉलेज द्वारा उन्हें उस समय इस बात की जानकारी क्यों नहीं दी गई इस प्रकार परीक्षा के समय जानकारी दिए जाने पर वह छात्र स्तब्ध है तथा उसका एक साल बर्बाद हो जाएगा छात्र बहुत ही गरीब परिवार का है तथा आर्थिक रूप से कमजोर है ऐसा कहते हुए सांसद प्रतिनिधि मनन गुप्ता ने SDM महोदय से उचित कार्यवाही करते हुए उक्त छात्र को बी.एस.सी द्वितीय वर्ष की परीक्षा में शामिल किए जाने हेतु त्वरित कार्यवाही करने के लिए कहा जिससे छात्र का एक साल बर्बाद होने से बच जाए तथा SDM मनोज मरकाम जी ने सांसद प्रतिनिधि मनन गुप्ता एवं छात्र भूपेंद्र कुमार को यह आश्वासन दिया कि इस समस्या का निराकरण बहुत जल्द कर दिया जाएगा।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3