रजक समाज समुदायिक भवन तार बाहर से शिरोमणि संत गाडगे महाराज जी की 147 जयंती के पावन शुभ अवसर पर जोरदार शोभायात्रा निकाली गई
रजक समाज समुदायिक भवन तार बाहर से शिरोमणि संत गाडगे महाराज जी की 147 जयंती के पावन शुभ अवसर पर जोरदार शोभायात्रा निकाली गई जिसमें शोभायात्रा में बैसवारा रजक समाज के एवं रजक समाज से महिलाएं बच्चे एवं नवयुवक एवं समाज के सामाजिक बंधु कान उपस्थित हुए शोभायात्रा निशान निकाली गई
यह शोभायात्रा तार बाहर नाका चौक मैं पंचायत मंत्री अनिल रजक द्वारा एवं मधुसूदन राव के द्वारा रैली मैं शरबत बांटकर स्वागत किया गया एवं फूलों की बारिश की गई और संत गाडगे महाराज जी की झांकी निकाली गई वार्ड के पार्षद असलम भाई के द्वारा झांकी का स्वागत किया गया एवं झांकी का समापन एवं शोभायात्रा का समापन बैसवारा रजक समाज भवन में किया गया
दोनों समाज संयुक्त द्वारा यह कार्यक्रम किया गया और हमारे अतिथियों का स्वागत किया गया सारंग भाई जी का जगराता का कार्यक्रम रखा गया था और सभी सामाजिक बंधुओं के लिए भोजन की व्यवस्था की गई