31 को भोपाल में होगा हेमू कालाणी का जन्मशताब्दी समारोह का विशाल आयोजन
बालाघाट/ सिंधी समाज में जन्में वीर क्रांतिकारी हेमू कालाणी के जन्मशताब्दी के अवसर पर आगामी 31 मार्च को भोपाल में भव्य व विशाल समारोह का आयोजन किया जा रहा हैं, जिसे लेकर तैयारी शुरू हो गई हैं और आयोजकों की ओर से सिंधी समुदाय को अधिकाधिक संख्या में शामिल होने के लिये निमंत्रण देने को लेकर बैठकों का दौर शुरू हैं। भारतीय सिंधु सभा के नेतृत्व में होने वाले इस आयोजन में प्रदेश के हर जिलो से सिंधी समुदाय को शामिल करने की पहल के तहत 3 मार्च को एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय महामंत्री राजेश वाधवानी, बालाघाट पहुंचें हुये थे। जिन्होने आयोजन को लेकर मीडिया से चर्चा करते हुये बताया कि भारतीय स्वाधीनता संग्राम में अनगिनत क्रांतिकारियों ने अपना बलिदान दिया। ऐसे ही एक युवा क्रांतिकारी के रूप में सिंध के सपूत हेमू कालाणी ने मात्र 19 वर्ष की अल्पायु में हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूमते हुए बलिदान कर दिया। उस वीर सपूत,युवा क्रांतिकारी का यह जन्मशताब्दी वर्ष चल रहा है। इसी श्रृंखला में आगामी 31 मार्च को भोपाल स्थित लाल परेड मैदान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत की उपस्थिति में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं। भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय महामंत्री राजेश वाधवानी ने बताया कि 23 मार्च 2022 से आरंभ हुए जन्मशताब्दी वर्ष में दौरान भारतीय सिन्धू सभा तथा समाज की विभिन्न संस्थाओं द्वारा देश भर में जहां सिंधी समाज की बहुलता है, वहाँ कई आयोजन किये गए जिनमे राजस्थान प्रान्त में शहीद रथ यात्रा निकाली गई, गुजरात में खेल आयोजन किये गए, महाराष्ट्र में संगोष्ठियों का आयोजन, छत्तीसगढ़ में नाट्य मंचन तथा संगोष्ठियां, मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों में काव्य गोष्ठियां तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम, दिल्ली एवं उत्तरप्रदेश में कई नगरों में युवाओं से संबंधित आयोजन पश्चिम बंगाल, कर्नाटक एवं उड़ीसा में रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किये गए। उन्होंने बताया कि 31 मार्च को भोपाल में होने जा रहे राष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन में मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, छत्तीसगढ़ सहित दक्षिण भारत से एक लाख से अधिक की संख्या में समाजजन शामिल होगा।
इस समारोह में देश भर से सिंधी समाज के संतजनों को भी आशीर्वाद देने के लिए कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। अभी तक महामंडलेश्वर साईं हंसराम जी (भीलवाड़ा), अखिल भारत सिन्धु संत समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष साई खिम्यादास जी (सतना), महामंत्री साईं हंसदास जी (रीवा), शदाणी दरबार के गद्दीनशीन साईं युधिष्ठिरलाल जी (रायपुर), वसणशाह दरबार (कल्याण) से साईं कालीराम जी, साईं डॉ. संतोषदास जी (अमरावती), सन्त कंवरराम आश्रम के गद्दीनशीन साईं राजेश लाल जी (अमरावती), प्राचीन श्री झूलेलाल मन्दिर भरूच से ठाकुर मनीषलाल, शिव शांति आश्रम लखनऊ से साईं मोहनलाल जी आ रहे है। प्रेसवार्ता के दौरान ही भारतीय सिंधू सभा के संभागीय प्रमुख डॉ. किशन हरजानी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पूरन राजलानी, पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष अमर निरंकारी, पूर्व नपा अध्यक्ष रमेश रंगलानी, भारतीय सिंधु सभा के जिलाध्यक्ष अमर मंगलानी, अशोक बजाज, एडवोकेट अमन नावानी,श्याम पंजवानी,शंकर सावरे, वकील वाधवा, संजय लालवानी,विनोद तेजवानी, विशाल मंगलानी एवं अनेक सामाजिक बंधु उपस्थित रहे
यह जानकारी विशाल नवानी के द्वारा दी गई
श्री विजय दुसेजा जी की खबर