नियम ताेड़ने वाले 45 वाहनों के काटे चालान

नियम ताेड़ने वाले 45 वाहनों के काटे चालान

नियम ताेड़ने वाले 45 वाहनों के काटे चालान

नियम ताेड़ने वाले 45 वाहनों के काटे चालान



शनिवार को जिला यातायात पुलिस ने गुंडरदेही और सनौद थाना क्षेत्र में कई वाहनों पर चालानी कार्रवाई की। इस संबंध में एसपी जितेंद्र यादव ने कहा कि इस मोटर वाहन चेकिंग का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटना में कमी लाना एवं लापरवाह वाहन चालकों पर सख्ती से कार्यवाही करना है। इनके अलावा आम जनों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता की भावना पैदा करना है।

चेकिंग के दौरान कुल 45 लापरवाह वाहन चालकों के विरूद्व मोटरयान अधिनियम में कार्यवाही कर 17 हजार 300 रुपए वसूला गया। शुक्रवार को परसन लाल द्वारा ट्रक वाहन में धान भूसा वाहन के बॉडी के पीछे की ओर बाहर, अगल-बगल एवं माल बाहर निकालकर परिवहन कर रहा था। जिस पर यातायात पुलिस बालोद द्वारा कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश करने पर 15 हजार अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। बालोद पुलिस ने आम नागरिकों से अपील है की है कि वाहन चेकिंग में पुलिस का सहयोग करें। मालवाहक वाहनों में यात्री बैठाकर परिवहन न करें। अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने न दें। संयमित गति से वाहन चलाएं एवं वाहन चलाते समय सीट बेल्ट, हेलमेट अवश्य लगाएं।


Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3