छत्तीसगढ़ सरकार का चुनावी बजट है किशोर
छतीसगढ़ सरकार का पेश बजट पूरी तरह चुनावी बजट है और ये हवा हवाई है । जो भी घोषणा जन समुदाय के लिए की गई है वो धरातल पर आते आते चुनाव आ जायेगा चाहे वो चार मेडिकल कालेज की बात हो या मेट्रो ट्रेन की बात हो या शहरी क्षेत्रों में औद्योगिक पार्क की बात हो , कब जमीन देखी जाएगी कब मार्केट विकसित किया जाएगा । ये सब सपने दिखाने की बात है अगर सरकार की जनमानस के लिए वास्तव में काम करने की इच्छा थी तो चार वर्षों तक क्यो इंतज़ार करती रही । अब चुनावी वर्ष में ये जो घोषणाएं की गई है क्या चुनाव पूर्व पूर्ण हो पाएगी ? ये सोचनीय है
किशोर पंजवानी
अध्यक्ष CAIT कैट बिलासपुर इकाई
श्री विजय दुसेजा जी की खबर