उप स्वास्थ्य केंद्र बोकरा मु डा कला विकासखंड बागबाहरा मै पिछले 6 माह से ना एनएम और ना ही पुरुष कार्यकर्ता
उप स्वास्थ्य केंद्र बोकरा मु डा कला विकासखंड बागबाहरा मै पिछले 6 माह से एनएम नहीं है और ना ही पुरुष कार्यकर्ता है। एक पुरुष कार्यकर्ता को प्रभार में दिया है और दो जगह देखता है और रोज महासमुंद से आना जाना करता है वह 1 घंटे से भी कम खोलता है कभी-कभी तो बिल्कुल नहीं खुलता किसी भी प्रकार से कोई सेवा नहीं मिल पा रहा है। जिससे 4-5 गांव के ग्रामीण बहुत परेशान है।
हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर 4 साल से बना पड़ा है लेकिन सी एच ओ अभी तक नहीं आया है हेल्थ सेंटर का कोई सेवा नहीं मिल पा रही है। कई बार ग्राम स्वास्थ्य समिति के माध्यम से पंचायत के माध्यम से आवेदन संबंधित अधिकारियों को दिया जा चुका है लेकिन कोई सुनाई नहीं किया जा रहा है। कोई भी अधिकारी कर्माचारी शासन-प्रशासन का आंख कान नहीं सुनाई दे रही है लगता है सभी अधिकारी आंख में टोपर बांधकर बैठे हैं ।
ग्रामीणों ने बताया यदि 1 सप्ताह के अंदर एनएम पुरुष कार्यकर्ता सी एच ओ नहीं आने पर चक्का जाम हड़ताल व उप स्वास्थ्य केंद्र में ताला बंद करने की चेतावनी दी है जिनके जिम्मेदार स्वयं शासन-प्रशासन रहेंगे । यह पूरी जानकारी जिलाध्यक्ष श्री जनक राम नायक द्वारा बताया गया।
हेमसागर यादव जी कि ख़बर