भारतीय सिंधु सभा महिला विंग ने मनाई होली

भारतीय सिंधु सभा महिला विंग ने मनाई होली

भारतीय सिंधु सभा महिला विंग ने मनाई होली

भारतीय सिंधु सभा महिला विंग ने मनाई होली


भारतीय सिंधु सभा एवं पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत महिला विंग द्वारा chetrichandra के कार्यक्रम बाबत बैठक की गई जिसमें होली उत्सव मनाया गया जिसमें होली के गीत गाकर शुरुआत की गई होली उत्सव मनाया गया जिसमें रंग बिरंगी होली खेली गई राष्ट्रीय अध्यक्ष विनीता भावनानी द्वारा बताया गया कि होलिका दहन में अपने अंदर की बुराइयों को जलाकर दहन करना चाहिए होली का मतलब होली पवित्र है होली मतलब हो ली ईसका मतलब जो हो गया उसे भूल कर आगे बढ़े इसके बाद उसके बाद एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की मुंह मीठा कराया गया होली की बधाई दी गई होली रंगों का त्योहार है 

इसे सभी को मिलजुल कर प्यार से मनाना चाहिए बैठक में 15 मार्च को महिला दिवस मनाने का निर्णय लिया गया बैठक में रूपरेखा तैयार की गई जिसमें सर्वसम्मति से युवा विंग एवं महिला विंग की सर्वसम्मति से स्कूटर रैली का भी आयोजन रखा गया है


श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3