महासमुंद तुमगांव क्षेत्र में हुई चोरी का आरोपी गिरफ्तार आरोपी अपनी कार में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के प्रदेशाध्यक्ष का नकली नेमप्लेट लगाकर साथियों के साथ कर रहा था चोरी
थाना तुमगांव के ग्राम पीढ़ी के पास आरोपी अपने साथियों के साथ टुल्लू पंप की कर रहा था चोरी, स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने किया गिरफ्तार प्रारंभिक पूछताछ में अन्य स्थानों पर भी चोरी की बात आरोपी ने स्वीकारी, पूछताछ जारी
आरोपी के साथ अन्य साथी भी थे चोरी में शामिल, धरपकड़ एवं पतासाजी के लिए पुलिस टीम लगातार है प्रयासरत
पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री धर्मेंद्र सिंह(भापुसे)के मार्गदर्शन में थाना तुमगांव क्षेत्र में हुए मोटर पंप की चोरी के प्रकरण में स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पुलिस टीम को चोर व चोरी के समान को पकड़ने में सफलता मिली।
थाना तुमगांव में ग्राम पंचायत पीढ़ी के सरपंच रेखलाल चंद्राकर के माध्यम से 17 मार्च की दरम्यानी रात को ग्राम पीढ़ी में खेत से 2 नग 3HP के मोनोसेट पंप को चोरी करने की सूचना दी गई। जिस पर कि थाना तुमगांव में तत्काल अपराध पंजीबद्ध किया गया तथा आरोपी की पतासाजी पर तत्काल कार्यवाही करते हुए स्थानीय ग्रामीणों की मदद से थाना तुमगांव पुलिस टीम के द्वारा प्रकरण में चोरी के एक आरोपी राहुल उर्फ रविशंकर ध्रुव पिता सुरेश ध्रुव उम्र 32 वर्ष निवासी दुर्गा चौराहा के पास कुटेला थाना आरंग को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के पास से चोरी गया 2 नग 3 नग एचपी का मोनोसेट पंप बरामद किया गया। आरोपी द्वारा जिस एर्टिगा कार के माध्यम से चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था। उक्त कार में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, प्रदेशाध्यक्ष का नेमप्लेट लगा हुआ था। जिसके बारे में पूछताछ करने पर आरोपी ने संदेह से बचने हेतु लगाया जाना बताया।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने उक्त घटना में अपने साथ अन्य साथियों के होने की बात भी स्वीकारी जो कि मौके पर से फरार हो जाना बताया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा अन्य चोरियों में सम्मिलित होना भी बताया गया जिसके विषय में आरोपी से सतत पूछताछ की जा रही है।
आरोपी से उसके साथियों व अन्य चोरियों के विषय में पतासाजी की जा रही है आरोपी के विरुद्ध अग्रिम विधिसम्मत कार्यवाही की जाएगी।
आरोपी का नाम
1. राहुल उर्फ रविशंकर ध्रुव पिता सुरेश ध्रुव उम्र 32 वर्ष निवासी दुर्गा चौराहा के पास कुटेला थाना आरंग
हेमसागर यादव जी कि ख़बर