संयुक्त संचालक दुर्ग से टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने किया मुलाकात

संयुक्त संचालक दुर्ग से टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने किया मुलाकात

संयुक्त संचालक दुर्ग से टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने किया मुलाकात

संयुक्त संचालक दुर्ग से टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने किया मुलाकात


मोहला मानपुर अ.चौकी :-- छः ग टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष श्रीहरी ने जानकारी दिया कि,छतीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष संभाग एवम संभाग प्रभारी विनोद गुप्ता के नेतृत्व में 13 मार्च 2023 को संयुक्त संचालक श्री गिरधर मरकाम से मुलाकात कर अलग- अलग विषय पर चर्चा कर मांग पत्र सौंपा। जिसमे प्रमुख रूप से सह्ययक शिक्षक से उच्च वर्ग शिक्षक पद्दोन्ति जनवरी 2023 की स्थिति में वरिष्ठता सूची का प्रकाशन करने,पद्दोन्नति उपरांत पदस्थापन काउंसलिंग के माध्यम से करने,पूर्व माध्यामिक शाला प्रधान पाठक पद्दोन्नति में अपात्र शिक्षक की पद्दोन्ति को निरस्त कर उनके स्थान में 64 पात्र शिक्षको को पद्दोन्नति देने,आहरण संवितरण स्कूल के प्रभारी प्राचार्य को आहरण संवितरण का अधिकार देने,पी एच डी धारी शिक्षक एल बी संवर्ग को दो अग्रिम वेतन वृद्धि स्वीकृत करने के आदेश जारी करने तथा उच्च परीक्षा सम्मलित होने वाले प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला,व उच्च वर्ग शिक्षक आवेदन सत्र 2022का एवम लंबित आवेदन का अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने हेतु पत्र सौंपा गया।

संभाग प्रभारी विनोद गुप्ता ने बताया कि चर्चा के दौरान संयुक्त संचालक द्वारा पदोन्नति के सम्बंध में डी पी आई के गाइड लाइन के बाद किया जाएगा।प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला में अपात्र लोगो के स्थान पर पात्र शिक्षक को पदोन्नति देने पर सहमति दिए।वही आहरण संवितरण वाले स्कूल में संस्था के वरिष्ठ व्यख्याता को आहरण संवितरण का अधिकार आदेश के बाद भी नही दिए जाने पर नाराजगी जताते हुए सम्बंधित स्कूल के वरिष्ठ व्यख्याता को लिखित आवेदन जे डी कार्यालय में देने कहा गया।
मुलाकात के दौरान सह्ययक संचालक श्री ए. एन. स्वामी ,शत्रुहन साहू जिलाध्यक्ष दुर्ग,बाबू लाल लाडे प्रदेश संगठन मंत्री, प्रांतीय महिला प्रतिनधि श्रीमती सरस्वती गिरिया , राममणी द्विवेदी जिला उपाध्यक्ष मानपुर मोहला अ.चौकी,जागेश्वर साहू,रामबिलास गजराज ,संजय चंद्राकर आदि उपस्थित रहे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3