ग्राम पंचायत खाड़ा सरपंच के द्वारा ग्राम पंचायत कार्यों में अनिमियता बरती जा रही है जिसको लेकर ग्राम सभा के सदस्य गण आज जिला कलेक्टर से मुलाकात कर सरपंच के ऊपर निष्पक्ष जांच कर बर्खास्त करनें की मांग की
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के करीबी पूर्व जिला पंचायत सदस्य नंद कुमार साहू और इनकी पत्नी हुल्ली बाई साहू जो वर्तमान सरपंच के पद पर पदेन हैं जो कि गृहमंत्री के संरक्षण में पंचायती राज अधिनियम का गांवो के विकास कार्य में धज्जियां उठाया जा रहाँ हैं जिसको लेकर ग्राम सभा के सदस्य गण आज जिला कलेक्टर से मुलाकात कर छः बिंदुओं पर शिकायत कर सरपंच के ऊपर निष्पक्ष जांच कर बर्खास्त करनें का मांग किया गया जो निम्नलिखित हैं:--
1• ग्राम पंचायत खाडा के आश्रित गाँव रूदा में दिनांक 15/03/2023 को अवैध रेत खनन करता पाया गया जिसमें एक चैन मोन्टीग मशीन चार हाइवा गाड़ी लोडिंग सहित ग्राम वासी ध्दारा पकडा गया।अपनें सरपंच पद का दुरुपयोग करते हुए गाँव के स्थाई संपत्ति का भारी नुकसान करनें का प्रयास किया गया।
2• ग्राम रूदा के खसरा नंबर 437 रकबा 1•100 हेक्टेयर ,खसरा नंबर 432 रकबा 0•11 हेक्टेयर में ग्राम सरपंच हुल्ली बाई के पति नंद कुमार साहू के ध्दारा पूर्व में सरपंच रहते हुए अपनें पद का दुरुपयोग करतें हुए फर्जी आबादी पट्टा आबंटन किया गया।
3• ग्राम के सरपंच ध्दारा खाडा के खसरा नंबर 13 एवं 43 मे अपनें सरपंच पद का दुरुपयोग करतें हुए शासकीय भूमि में अपनें निजी आय अर्जित करनें के लिए धान का फसल लगाया गया हैं और शासकीय भूमि में अवैध रूप से कब्जा कराया जा रहा है जिससे भू माफिया एवं रेत माफिया का मनोबल बडता जा रहा है।
4• ग्राम के सरपंच और रोजगार सहायक तेजश्वरी देशमुख और सचिव रोमनाथ दिल्लीवार के द्वारा खसरा नंबर 335 जो कि नेतराम देशमुख पिता अगराहिज के द्वारा रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत अपनें कृषि भूमि पर समतलीय करण कार्य शासन के ध्दारा स्वीकृत कराया गया था जो कि हमारे गाँव के सरपंच, रोजगार सहायक व सचिव के ध्दारा रोजगार गारंटी अधिनियम का उल्लंघन करतें हुए शासन के राशि का दुरूपयोग किया गया और अपनें हितग्राहि के नामों पर पैसा का आहरण किया गया।
5• ग्राम के सरपंच ध्दारा खसरा नंबर 250/2 अपनें नाम के कृषि भूमि पर रकबा 0•030 हेक्टेयर के नाम से दर्ज है जो आज दिनाँक में कृषि भूमि दर्शा के शासकीय भूमि अन्य क्रांति कब्जा कर लिया गया है।
6• ग्राम खाडा के खसरा नंबर 169 मे शासकीय भूमि में अन्य क्रांति कब्जा करवा रहाँ है जिसे हितग्राहीयो को भविष्य में भारी नुकसान होने की संभावना हैं जो कि इस खसरा नंबर में काबिज को हटाने में शासन के आदेश का अवमानना किया हैं ।
इस अवसर पर ग्राम सभा के सदस्य सुर्दशन सिंह, पुराण देशमुख, जगतपाल,हेमंत यादव,उत्तम कुमार, यवनेश साहू, देव प्रकाश, नेतराम साहू,लक्ष्मण सिंह, इन्दर लाल,नरेन्द्र देशमुख, ईश्वरीय बाई और सैकड़ों की संख्या पर आवेदन दिया गया।