गोंडवाना गोंड महासभा परिक्षेत्र मनकी आदिवासी समाज द्वारा परिक्षेत्रीय पदाधिकारियों का चुनाव किया गया
गोंडवाना गोंड महासभा परिक्षेत्र मनकी आदिवासी समाज द्वारा परिक्षेत्रीय पदाधिकारियों का चुनाव किया गया गुरुवार को किया गया जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष श्री गजेन्द्नाथ तितराम भालुकोन्हा, उपाध्यक्ष मलखम श्याम तेलीटोला,सचिव हेमन्त नेताम कठिया,कोषाध्यक्ष नुरेन्दर मंडावी अर्जुदा,संरक्षक घासीराम भोटी विष्णु पायला,संचालक तेगबहादुर उईके,समाजसेवक खगेश्वर करियाम जिसमें प्रमुख रूप से श्री परदेशीराम उइके(राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक),राजेंद्र शरद तुमरेकी उपाध्यक्ष बरबसपुर,सेवन्त मंडावी कोषाध्यक्ष गुण्डरदेही,तिहारू मंडावी बम्हनी,पुरूषोत्तम सेवता झिटीया व आदिवासी युवा छात्र संगठन से चेतन आनंद ठाकुर, दिलीप मंडावी उपस्थित थे।