जनता के भरोसे को तोड़ा: जनसेवक शिवम तिवारी
जनसेवक शिवम तिवारी ने कहा कि पिछले वर्ष के बजट में जो कार्य स्वीकृति हुए थे वह आज तक पूरा नही हुआ है कोई नया काम नही हुआ है बजट निराशाजनक है बेरोजगार आज भी रोजगार की तलास में है जनता के विशवास को तोड़ा गया प्रधानमंत्री आवास के लिए हितग्राही भटक रहे कोई नया वजन नई योजना नही है नया रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो रेल की घोषणा की थी जिसका आज तक पता नही है |