सरायपाली पुलिस की कार्यवाही 110 लीटर अवैध महुआ शराब एवं 2000 किलोग्राम महुआ लहान जपंत
सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक ए पी त्रिपाठी के द्वारा दिये गये आदेशो व निर्देशो के परिपालन में कलेक्टर महासमुंद निलेश कुमार क्षीर सागर के आदेश एवं उपायुक्त आबकारी विजय सेन शर्मा के मार्गदर्शन में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही के तारतम्य में दिनांक 04.03.2023 को आबकारी वृत्त सरायपाली अंतर्गत ग्राम -रिसेकेला, थाना- सरायपाली, निवासी अवधूत चौहान ,पिता शत्रुघ्न चौहान, जाति गाड़ा,के कब्जे वाली मकान व उससे लगी उसके बाड़ी से 50 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुवा शराब जप्त कर आबकारी एक्ट की धारा 34(2),59(क)के तहत अपराध दर्ज किया गया जो की मौके से फरार हो गया जिसका समक्ष पन्चनामा तैयार किया गया तथा खोज बिन पता साजी की जा रही है।
एक अन्य कार्यवाही में ग्राम लिमाऊगूडा थाना सरायपाली मे लिमाऊगूडा नाला के किनारो से तीन ठिकानों से 60 लीटर हा भ म शराब और 2 ड्रम और 34 प्लास्टिक बोरी अन्दर पालीथीन में लगभग 2000 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया गया तथा शराब बनाने के ठिकानो और लहान को नष्ट कर लावारिश में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध 34(1)(च) ,34(2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण कायम किया गया है।
हेमसागर यादव जी की ख़बर