नगर पंचायत क्षेत्र की स्वच्छता कर्मियों ने नगर निगम जगदलपुर में स्वच्छता दीदी को कार्य से पृथक करने का किया विरोध प्रदर्सन
अमित गुप्ता:- नगर पंचायत क्षेत्र की स्वच्छता कर्मियों ने नगर निगम जगदलपुर में स्वच्छता दीदी को कार्य से पृथक करने का विरोध प्रदर्सन किया। नगर की सफाई कर्मचारी ने नगर स्तिथ गांधी चौक में छत्तीसगढ़ की नारी है फूल नही चिंगारी है, स्वच्छता दीदी को कम में लिया जाए के नारे जोर सोर से लगाए। दरअसल कार्यालय नगरपालिक निगम, जगदलपुर, जिला- बस्तर (छ०ग०) द्वारा अधिकारी से बिना अनुमति प्राप्त कर अनुपस्थित होने के चलते 21 मार्च को आदेश जारी कर स्वच्छता दीदी को कार्य से पृथक किया है। जिस के चलते डौण्डी नगर पंचयात क्षेत्र की स्वच्छता कर्मियों का कहना है कि आवेदन देने के बाद भी उन्हें काम से निकाला गया है वे प्रतिदिन घर घर जा कर कचरा का संग्रहण करती है। उन्हें भी छुट्टी लेने का अधिकार है। परंतु उनपर काम का दबाव बनाया जाता है जोकि सही नही है। वे पूरे देश को साफ रखती है उनके होने की वजह से बीमारी का खतरा कम हुआ है। बावजूत इस के उन्हें काम से निकाला गया है जिस का हम विरोध करते है। और उन्हें वापस काम पर लेने की मांग की है। डौण्डी नगर की सफाई कर्मचारी में कामेश्वरी तिवारी, पल्टीन, नोसिर, सुनीता, परमेश्वरी, बसंती शुकुल, लक्ष्मी, केसर , शिवन्ति, देवी, उत्तरा, मेमिन, धनशीला, पूर्णिमा, रंजीत, कुलेश्वर, जमुना सामिल है।
श्री अमित गुप्ता जी की खबर