चेटीचंड महोत्सव के अवसर पर प्रभातफेरी निकाली जाएगी
पूज्य सिंधी पंचायत अकलतरा के सदस्यों की एक बैठक गुरुद्वारा में आयोजित की गई जिसमें बैठक की शुरुआत भगवान झूलेलाल एवं गुरु नानक देव जी के फोटो पर पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्वलित करके की गई बैठक में नरेश भाई ने बताया कि प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी चेटीचंड भगवान झूलेलाल जी का अवतरण दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ एवं धूमधाम के साथ पंचायत के द्वारा नगर वासियों के सहयोग से मनाया जाएगा जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताया गया चेटीचंड के दिन 23 मार्च को सुबह 5:00 बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी जो नगर भ्रमण करते हुए गुरुद्वारा में आकर समाप्त होगी दोपहर 1:00 सिंधु भवन में आम भंडारे का आयोजन किया गया है संध्या 4:00 बजे पूज्य बहराणा साहब की पूजा के बाद भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो नगर भ्रमण करते हुए तलाब पहुंचेगी जहां पर विधि विधान के साथ बहराणा साहब का विसर्जन किया जाएगा रात्रि 7:00 बजे समाज के लोगों के लिए हाई टी प्रोग्राम का आयोजन किया गया है जिसका सभी सदस्य शामिल होकर लाभ उठाएं सुबह से लेकर रात तक हमारे सिंधी समाज के सभी प्रतिष्ठान दुकानें बंद रहेगी और सभी कार्यक्रमों में सब परिवार शामिल होकर भगवान झूलेलाल का जन्म उत्सव खुशी-खुशी मनाएंगे आज के इस बैठक में पंचायत के अध्यक्ष पदाधिकारी समाज के वरिष्ठ जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
श्री विजय दुसेजा जी की खबर