शिव गुलजार भवन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय तोरवा बिलासपुर में उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न हुआ
दिनांक 13 मार्च 2023 को शिव गुलजार भवन तोरवा का उद्घाटन कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माउंट आबू राजस्थान से आए हुए आदरणीय राजू भाई जी तथा उत्तर प्रदेश से आई हुई आदरणीय राजयोगिनी करुणा दीदी जी तथा इंदौर से आए हुए राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी बहनों के द्वारा किया गया तथा आदरणीय राजू भाई जी के स्वागत में कलश यात्रा भी निकाली गई
सिंधु भवन तोरवा में ब्रह्मा भोजन का आयोजन भी किया गया जिसमें सभी मुख्य अतिथिगण उपस्थित रहे उनका सम्मान समारोह भी किया गया तथा इसी कड़ी में आदरणीय राजू भाई जी द्वारा ब्रह्मा भोजन के महत्व को बताते हुए वक्तव्य किया गया कि ब्रह्मा भोजन कोई साधारण भोजन नहीं है ब्रह्मा भोजन एक ऐसा भोजन है जिसे परमात्मा की याद में बहुत शुद्धता से बनाया जाता है और इस भोजन को केवल वही बना सकता है जो प्रतिदिन प्रातः उठकर परमात्मा को याद करते हैं जिन्होंने अपना जीवन परमात्मा को समर्पित किया है जो ब्रम्हचर्य व्रत का पालन करते हैं तथा नियमित रूप से शुद्ध भोजन का ही सेवन करते हैं देवता भी ब्रह्मा भोजन के लिए तरसते हैं इसलिए ब्रह्मा भोजन का विशेष महत्व है इस भोजन का जो भी सेवन करते हैं उनका भी जीवन शुद्धता से भरपूर हो जाता है, आदरणीय राजयोगिनी करुणा दीदी जी ने राजयोग के महत्व को बताया कि राजयोग से हमारे जीवन में परिवर्तन आती है हमारा मन शांत होता है तथा हमारे जीवन में सादगी आती है राजयोग एक ऐसा योग है जो सीधे हमें परमात्मा से जोड़ता है योग अर्थात जुड़ना और राजयोग अर्थात् परमात्मा से जुड़ना जब हम परमात्मा से जोड़ते हैं
तो हमारी जो भी बुराई है वह खत्म होते जाती है और हम पूरी तरह से बुराइयों से मुक्त हो जाते हैं तनाव से मुक्त होते हैं उक्त कार्यक्रम का संचालन उत्तर प्रदेश से आई हुई आदरणीय राजयोगिनी रीना दीदी जी द्वारा किया गया इसके साथ ही साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे गीत नृत्य आदि भी किया गया तथा अंत में शिव गुलजार भवन की मुख्य संस्थापिका आदरणीय राजयोगिनी राखी दीदी जी द्वारा सभी उपस्थित लोगों को मेडिटेशन कराया गया उक्त कार्यक्रम में लगभग 800 लोग उपस्थित रहे तथा बिलासपुर के सभी ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की सभी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी बहने भी उपस्थित रही इस प्रकार उक्त कार्यक्रम परमात्मा की दुआओं से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ
श्री विजय दुसेजा जी की खबर