डौंडी: शनिवार को ब्लॉक के ग्राम पटेली में जिला साहू समाज के द्वारा आयोजित माँ कर्मा जयंती सामूहिक आदर्श विवाह कार्यक्रम खराब मौसम, आंधी तूफान और बेमौसम बारिश की भेंट चढ़ गया
उक्त कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई गणमान्य विधायक, मंत्रियों का आगमन होना था, जिसके लिए पिछले एक सप्ताह से भी अधिक समय से तैयारियां प्रशासन और साहू समाज के द्वारा की जा रही थी । मुख्यमंत्री के उड़न खटोले के लिए दो जगहों पर हेलीपेड भी बनाए गए थे, प्रदेश के मुखिया सहित आने वाले सभी अतिथियों के लिए बने भव्य मंच,लगभग 20 हजार से अधिक लोगो के बैठने के लिए भव्य पंडाल, खाने पीने की व्यवस्था सहित सभी प्रकार के इंतजाम किए गए थे, सुरक्षा के दृष्टिकोण से एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, बेरिकेटिंग, सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी, अभिनंदन और स्वागत के लिए सैकड़ों बैनर फ्लैक्स लगाए गए थे किंतु बेमौसम बारिश, आंधी तूफान ने पूरी तैयारियों पर पानी फेर दिया । गनीमत रही कि सभी तरफ लगाए गए पंडालों के तिनकों की तरह उड़ जाने के कारण किसी प्रकार की कोई अनहोनी घटना नहीं घटी । मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत डौंडी विकासखंड के ग्राम पटेली में पूर्व विधायक डोमेंद्र भेड़िया के साथ नवविवाहित दूल्हे दुल्हन के परिवारजनों एवं गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में 53 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। इस दौरान उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने नवदम्पत्तियों को सुखमय दाम्पत्य जीवन के लिए आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर डोमेंद् भेड़िया ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना गरीब परिवार की बेटियों के लिए एक सौगात है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की संवेदनशील सोंच है कि बेटियों का विवाह बिना किसी पारिवारिक खर्च के आसानी से हो। इस अवसर पर नवदम्पत्तियों को आशीर्वाद के साथ मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के प्रावधानों के अनुरूप वर वधुओं कों उपहार सामग्री वितरण कराया गया
मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी ने बताया कि स्थानीय विधायिका एवं मंत्री अनिला भेड़िया के द्वारा इस कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा शुरू से ही लिया जा रहा था, उक्त कार्यक्रम की संपूर्ण तैयारी पूरी हो चुकी थी, मुख्यमंत्री के साथ मंत्री अनिला भेड़िया को भी आना था किंतु बेमौसम बारिश और आंधी तूफान ने सब तबाह कर दिया और इसी कारण से मुख्यमंत्री सहित मंत्री अनिला भेड़िया सहित सभी अतिथियों का आना स्थगित हो गया ।पूरा प्रशासन अचानक आई बारिश के सामने लाचार दिखी कोई भी आपातकालीन व्यवस्था नही होने से नवदंपति जोड़े बारिश में भीगते दिखे।भीगते बारिश में पूर्व विधायक डोमेंद्र भेड़िया ने पूरी जिम्मेदारी से लोगो की मदद की
इसके बाद इस कार्यक्रम की बागडोर संभाली और साहू समाज एवं प्रशासन के साथ मिलकर बरसते पानी में सामूहिक विवाह के कार्यक्रम में आए सभी वर वधुओं के विवाह के कार्यक्रम को जैसे तैसे निपटाया गया । पूर्व विधायक डोमेंद्र भेड़िया ने सभी वर वधुओं को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही सामूहिक विवाह सम्मेलन में नवविवाहित जोड़ों को वितरित करने के लिए आई हुई सामग्री का वितरण किया ।
साहू समाज के द्वारा बरसते पानी में पंडाल और बनाए गए हवन कुंड, वेदियां आदि पूरी तरह तबाह हो जाने के बाद वैवाहिक रीति रिवाजों को कार्यक्रम स्थल से लगे हाट बाजार में बने टीन शेडों के नीचे संपन्न करवाया गया ।
मुख्यमंत्री प्रवास स्थगित होने से, आंधी तूफान और बारिश के कारण ब्लॉक में इस भव्य कार्यक्रम का इस प्रकार से समापन होने के कारण साहू समाज के पदाधिकारियों सहित ग्रामीण और प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी भी मायूस दिखे ।
आज के कार्यक्रम के अवसर पर कलेक्टर कुलदीप शर्मा, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव, गणमान्य नागरिक पीयूष सोनी, जनपद अध्यक्ष बसंती दुग्गा,पुनीत सेन,कोमेश कोराम,कैलाश राजपूत,अतीक कुरैशी,सोमेश साहू,हलधर साहू,भोज साहू,दीनदयाल साहू,हिंसा राम साहू,जनपद सीईओ अवीनास ठाकुर,एसडीएम श्री वास, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय शर्मा, नारेंद्र कुमार साहू सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी व बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
श्री ओम गोलछा जी की खबर