चेटीचंड उत्सव की तैयारी जोरों पर भव्य झांकियों के साथ शोभायात्रा निकलेगी,,,, अभीषेक (सिंधी सेंट्रल युवा विंग)
पूज्य सिंधी सेंट्रल युवा विंग की एक बैठक सिंधी धर्मशाला मसानगंज में आयोजित की गई बैठक में चेटीचंद्र दिवस के बारे में विस्तार से चर्चा की गई इस बार चेटीचंड उत्सव बड़े ही हर्षोऊल्लास के साथ मनाया जाएगा 10 से 12 झांकियां शोभा यात्रा मैं शामिल होंगी एक से बढ़कर एक झांकियां देश के अलग-अलग प्रदेशों के शहरों से मंगाई जा रहि है
कई कलाकार भी आ रहे हैं इस बार शोभा यात्रा को भव्य रंगारंग बनाने के लिए सभी सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई हैं साथ ही हर घर घर में वह हर दुकान में भगवान झूलेलाल जी की सुंदर मूर्ति भी वितरण युवा टीम के द्वारा की जा रही है कोई भी घर न छूटे कोई भी दुकान न छूटे इस बात का ध्यान रखा जा रहा है वह प्रत्येक सिंधी समाज के दुकानदार भी अपने दुकानों में प्रत्येक ग्रहाक को झूलेलाल फेस्टिवल योजना के तहत 5 परसेंट से लेकर 25 परसेंट तक छुट व आफर भी दिया जा रहा है जो 23 मार्च को समाप्त होगा इसका पोस्टर का विमोचन विगत दिनों संतलाल साई जी के द्वारा किया गया है जो प्रत्येक दुकानदार के बाहर लगाया जाएगा और उसमें दुकानदार का नाम और डिस्काउंट लिखा जाएगा कई दुकानदारों ने अभी से ही डिस्काउंट देना आरंभ कर दिया है सभी सदस्यों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए संस्था के संरक्षक धीरज रोहरा ने कहा कि एकता में ही शक्ति होती है और जहां युवा शक्ति जुड़ जाए वह काम और भव्य और सुंदर हो जाता है बस जरूरत है सब को एक सूत्र में पिरोने की सबका लक्ष्य एक होना चाहिए सबका मार्ग एक होना चाहिए और अपनी ताकत को vyarth के कामों में वेस्ट ना करें समाज हित के लिए देश हित के लिए उसे लगाएं जिसका फायदा आपको भी होगा समाज को भी होगा देश को भी होगा अध्यक्ष अभिषेक विधानी ने सभी सदस्यों को आभार व्यक्त किया कि जिस तरह आप सभी लोग मिलजुलकर युवा शक्ति को और मजबूत बना रहे हैं वह हर कदम पर जो सहयोग दे रहे हैं उसके लिए धन्यवाद दिया मंच संचालन नीरज जग्यासी ने किया
आभार व्यक्त गोविंद भाई ने किया कार्यक्रम के आखिर में स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी सभी सदस्य में स्वल्पाहार ग्रहण किया आज के इस बैठक में
पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत युवा विंग से संरक्षक धीरज रोहरा, विनोद जीवनानी, गोविंद तोलवानी, अध्यक्ष अभिषेक विधानी, सचिव नीरज जग्यासी, कोषाध्यक्ष विक्की कोटवानी, अजय भीमनानी, विशाल पमनानी, रवि प्रीतवानी, बंटी मनोहर वाधवानी, अजय खुशलानी, देवेश गुरुवानी, विकास खटवानी, दिनेश नागदेव, नितेश रामानी, सुनील तोलानी, मनीष जीवनानी, विजय दुसेजा, राहुल चावला, राज पमनानी, राजेश टेकचंदानी, आशीष छुगानी, यश हरियानी, राहुल रावलानी, यश आहूजा तथा आजाद नगर मसनगंज सिंधी पंचायत से अध्यक्ष संतोष नागदेव, संदीप रोहरा, अमित आडवाणी, हीरानंद भावनानी, इंदर मेघानी, कमल टेकचंदानी, योगेश थदानी, अमर रोहरा, विजय मोटवानी एवं बड़ी संख्या में अन्य युवा साथी शामिल थे।
श्री विजय दुसेजा जी की खबर