ब्रह्माकुमारीज बिलासपुर आसमा सिटी कॉलोनी सेंटर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया साथ ही होली का पर्व भी मनाया गया .
यह कार्यक्रम महिला दिवस पर विशेष नारी सशक्तिकरण पर आधारित था. जिसका मुख्य उद्देश्य हर नारी को अपनी शक्तियों से परिचित करा कर जीवन के हर क्षेत्र में आध्यात्मिकता के साथ सफलता प्राप्त करने हेतु प्रेरित करना था. इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर विधायक जी की धर्मपत्नी श्रीमती रितु पांडे जी थी जिन्होंने कहा की स्त्री को सृजन की शक्ति माना जाता है अर्थात स्त्री से ही मानव जाति का अस्तित्व माना गया है इस सृजन की शक्ति को विकसित कर उसे सामाजिक आर्थिक राजनीतिक न्याय विचार विश्वास धर्म और उपासना की स्वतंत्रता के साथ समानता का अवसर प्रदान करना ही नारी सशक्तिकरण कहलाता है . इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब आफ क्रॉउन की अध्यक्षा श्रीमती नीरू बिष्ट जी ने अपने अपने उद्बोधन में कहा कि जहां स्त्रियों का सम्मान होता है वहां देवता रमण करते हैं वैसे तो नारी को विश्व भर में सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है किंतु भारतीय संस्कृति एवं परंपरा में देखें तो स्त्री का विशेष स्थान सदियों से रहा है फिर भी हम खुले मन से देखें तो महिलाओं को मिले सम्मान के बाद भी यह दो भागों में विभक्त है एक तरफ एकदम से दबी कुचली अशिक्षित और पिछड़ी महिलाएं हैं तो दूसरी तरफ प्रगति पथ पर अग्रसर महिलाएं .कई मामलों में तो पुरुषों से भी आगे नई ऊंचाइयां पर महिलाएं हैं यह भी सच है कि महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों ने स्त्री शक्ति को अधिक सहज होकर स्वीकार किया है और उचित सम्मान भी दिया है उसे देवी माना और देवी तुल्य मान रहा है .जिसकी वह वास्तविक हकदार भी है .महिला दिवस सिर्फ 1 दिन नहीं है हम महिलाओं के लिए हर दिन महिला दिवस हैं जिसमें हमें हंसते हुए अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ते रहना है.श्री जनकल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती मनीषा चौहान जी , प्रिंस वैली वैली इंग्लिश स्कूल की प्राचार्य श्रीमती माधवी भारत जी श्रीमती मनीषा झा जी समाजसेवीका ने भी महिला सशक्तिकरण के ऊपर अपने विचारों को प्रकट किया .इस कार्यक्रम में ब्रम्हाकुमारी तालापारा सेवा केंद्र की प्रभारी आदरणीय बीके रमा दीदी जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि पूरे विश्व में ब्रह्माकुमारी संस्था महिलाओं के द्वारा संचालित एक मात्र संस्था है जिनके द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जाता है इस संस्था से जुड़कर इंजीनियरिंग मेडिकल स्पोर्ट्स इन सभी क्षेत्रों में महिलाएं सफलता प्राप्त कर रही हैं घर के चौके चूल्हे से बाहर बिजनेस ,प्रशासनिक सेवा हो पुलिस विभाग हो हवाई सेवा हो या फिर खेल का मैदान हो महिलाओं ने हर जगह सफलता का परचम लहराया है यहां तक कि महिलाएं कई राष्ट्रों की राष्ट्राध्यक्ष भी रही है और खुशी की बात है कि हमारे देश की सर्वोच्च पद पर माननीय राष्ट्रपति श्री द्रोपदी मुर्मू जी है जोकि हमारी संस्था के साथ भी गहराई से जुड़ी हुई है. हमें अपने लिए सिर्फ इतनी सी बात समझनी है कि हम अपने आध्यात्मिक शक्ति को बढ़ाएं और अपनी प्रतिभा क्षमता अभिरुचि को पहचान ईश्वर ने हमें जिन गुणों से भरपूर किया है उन्हें निकालना है स्वयं को प्रसन्न करने के लिए काम करना है जिससे हमें अपने आसपास वातावरण प्रसन्नता खुशी से भरपूर मिलेगा और हम अपनी क्षमता का पूरा उपयोग कर अपने आसपास के वातावरण को भी खुशनुमा बना सकेंगे.साथ ही रमा दीदी ने होली का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि किसी को रंगना है तो उनके मन को अच्छे विचारों से रंगिये. होली का अर्थ जो बीत गई उसको भूल जाना भी है और उनके प्रति शुभ भावना शुभकामना रखना है साथ ही होली मतलब मैं भगवान की हो अर्थात ईश्वर को अपना सब कुछ समर्पित कर निमित्त भाव से हर कार्य को करने से जीवन में तनाव नहीं आता और खुशी-खुशी हर कार्य संपन्न भी हो जाता है हर कार्य सफल हो जाता है सफलतापूर्वक संपन्न हो जाता है साथ ही होली अर्थात इंग्लिश में होली अर्थात पवित्रता को कहा जाता है हम जितना मन से पवित्र रहेंगे उतने ही हमारे सब के साथ संबंधों में मिठास भी आएगी और विभिन्न प्रकार के व्यर्थ तनाव चिंताओं से मुक्त रहेंगे. इस राजयोग मेडिटेशन सेंटर की संचालिका बीके अंशु बहन ने संस्था का परिचय देते हुए बताया यह संस्था की ब्रह्माकुमारी सन 1936 से मात्र शक्तियों द्वारा संचालित विश्व के एकमात्र संस्थान है जो सारे विश्व में महिला शक्ति महिला सशक्तिकरण वारा विभिन्न प्रकार की सामाजिक आर्थिक नैतिक आध्यात्मिक विकास हेतु विगत 87 साल से निरंतर कार्यरत है.कार्यक्रम के अंत में बीके अंशु बहन ने मेडिटेशन द्वारा उपस्थित समस्त महिला शक्तियों को परमात्मा शक्तियों का अनुभव कराया एवं ब्रम्हाकुमारी बहनों ने आए हुए समस्त अतिथियों को तिलक ताज पहनाकर और ईश्वरी सौगात देकर सम्मानित किया बीके शुभी बहन ने जन जन का कल्याण करें शिव शक्ति कि नारी इस गीत पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का कुशलता पूर्वक संचालन बीके पूजा बहन ने किया. कार्यक्रम में बीके उषा बहन बीके निशू बीके पूजा बीके रिंकू आदि सभी सहभागी रहे
श्री विजय दुसेजा जी की खबर