धनराज साहू को अपने विभाग में बेहतर कार्य के लिए कर्म शिरोमणि पुरस्कार से किया गया सम्मानित

धनराज साहू को अपने विभाग में बेहतर कार्य के लिए कर्म शिरोमणि पुरस्कार से किया गया सम्मानित

धनराज साहू को अपने विभाग में बेहतर कार्य के लिए  कर्म शिरोमणि पुरस्कार से किया गया सम्मानित

धनराज साहू को अपने विभाग में बेहतर कार्य के लिए  कर्म शिरोमणि पुरस्कार से किया गया सम्मानित

लौह अयस्क खान समूह प्रबंधन की ओर से धनराज साहू, पर्यावरण विभाग, एमवीटी सेंटर, राजहरा एवं के.के.ठाकुर, पीसीसीएफ, दल्ली माइंस को माइंस ऑफिस सभागार में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी श्री आर.सी.बेहरा द्वारा कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान धनराज साहू को अपने विभाग में बेहतर कार्य निष्पादन के लिए प्रदान किया गया है। कर्म शिरोमणि पुरस्कार कर्मचारियों को उनके बेहतर कार्य के विभिन्न मापदंडों के आधार पर दिया जाता है, जो कि कर्मचारियों के कार्य को एक पहचान देता है। इस पुरस्कार वितरण समारोह की एक विशेषता है, कि इसमें कर्मचारी की पत्नी को भी आमंत्रित किया जाता है, और पत्नी को भी प्रमाणपत्र से सम्मानित किया जाता है, जिसके पीछे प्रबंधन की यह सार्थक सोच है कि यदि कर्मचारी अपने कार्य को अच्छी प्रकार से संपादित कर पाता है, तो परिवार के रूप में उसके पीछे उसकी पत्नी का भी सहयोग शामिल रहता है, जो कि प्रायः अनदेखा रह जाता है। इसी अनदेखे सहयोग को प्रबंधन द्वारा पहचान प्रदान करने के लिए कर्मचारी की पत्नी को भी आमंत्रित कर सम्मानित किया जाता है। इसी क्रम में धनराज साहू की धर्मपत्नी श्रीमती निर्मला साहू को भी प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस समारोह में महाप्रबंधक आर सी बेहरा, महाप्रबंधक राजहरा श्री चिंताला श्रीकांत, उपमहाप्रबंधक कार्मिक श्री विकास चंद्रा, अन्य अधिकारीगण श्री जोत कुमार, श्री अश्वनी कुमार सारवे, श्री एसएस रघुवंशी, श्री उमाशंकर देवांगन, श्रीमती संध्या रानी वर्मा, श्री संतराम साहू, श्री हरख राम साहू आदि उपस्थित थे। धनराज साहू एवम् के के ठाकुर को कर्म शिरोमणि पुरस्कार प्रदान किए जाने पर कमलजीत सिंह मान ,दान सिंह चंद्राकर ,राजेश कुमार साहू, तोरण लाल साहू, वी.पी.अनिल प्रीतम पटेल ,दिनेश चौधरी , ज्ञानेंद्र गौतम, पवन गंगबोइर ,शीतल साहू, श्रीनिवासुलू, राधेश्याम साहू, चेतन साहू, लोमस देशमुख, आर.एस. देशमुख, दिनेश देवांगन, सुरेश कुमार बिल्से, एस. अंसारी, कोमल निर्मलकर, रूपराम वर्मा, बिहारीलाल वर्मा, राजेश देवांगन, घनश्याम, सुरेश रेड्डी, अजय नारायण मिश्रा, शेष साई, दीपक भुवाल आदि ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी है।


श्री राजेश कुमार साहू जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3