बागबाहरा दुर्गा मंदिर से घुचापाली चंडी मंदिर तक 355 मीटर का भव्य चुनरी यात्रा
शिवसैनिकों ने मंगलवार को बागबाहरा दुर्गा मंदिर से घुचापाली चंडी माता मंदिर तक चुनरी यात्रा निकाली गई 355 मीटर चुनरी पद यात्रा में लगभग 40 गांव के महिला और पुरुष शामिल हुए और यात्रा में डीजे की धुन पर थिरकते हुए और जय भवानी जय शिवाजी के जयघोष करते शिवसैनिक झूमते गाते मुख्यमार्ग से घुचापाली चंडी माता मंदिर तक पहुंचे माता रानी के दर्शन कर दरबार में पूजा अर्चना कर मन्नत की चुनरी चढ़ाई। लोगों के लिए सुख शांति की कामना की।
इनकुमार लहरें ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिव सैनिकों के द्वारा यह चुनरी यात्रा निकाली गई है यह चुनरी यात्रा में दूर - दूर गांव से भक्त श्रद्धालु लोग एवं महिला और पुरुष आकर यह भव्य चुनरी यात्रा में शामिल हुए ।
बताया कि हिंदुत्व आदर्श जीवन शैली है, सनातनी त्योहार एवं संस्कृति,विश्व कल्याण एवम बंधुत्व की भावना को बढ़ाने एवं देवी स्वरूपणी हमारी माताबहनों के सशक्तीकरण के लिए शिवसेना यह यात्रा निकलती है।