डौंडीलोहारा :- नई दिल्ली में आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यशाला का दुर्ग यूनिवर्सिटी की ओर से नेतृत्व करेंगे रासेयो कार्यक्रम अधिकारी पुरुषोत्तम भुआर्य।
दिनांक 15 /03/2023 को नई दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय सेवा योजना(NSS) की एक दिवसीय कार्यशाला के लिए शासकीय एकलव्य महाविद्यालय डौंडीलोहारा के रासेयो कार्यक्रम अधिकारी श्री पुरुषोत्तम भुआर्य का दुर्ग यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करने के लिए चयन हुआ । इस कार्यशाला के लिए पूरे छत्तीसगढ़ से अलग-अलग यूनिवर्सिटी से 10 कार्यक्रम अधिकारी का चयन हुआ है l राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री पुरुषोत्तम भुआर्य जी का चयन होने पर समस्त रासेयो स्वयंसेवक छात्र छात्राओं व महाविद्यालय परिवार की ओर से बधाई प्रेषित किया गया। वरिष्ठ स्वयंसेवक धनेश साहू ने बताया कि सत्र 2022-23 में सहायक प्राध्यापक पुरुषोत्तम भुआर्य द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का नेतृत्व करते हुए महाविद्यालय ने कई उपलब्धियां हासिल किया जिसमें महाविद्यालय को पोषण पखवाड़ा अभियान के तहत हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग में द्वितीय स्थान तथा वरिष्ठ स्वयंसेवक धनेश्वर साहू द्वारा कर्नाटक हुबली में राष्ट्रीय युवा महोत्सव साथ ही पुनः दुर्ग यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करते हुए दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय विशेष कार्यशाला में नेतृत्व करने का अवसर प्राप्त हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ स्वयंसेवक धनेश्वर साहू, मनीषा राणा, राधिका, धीरज दास, डुमेश्वरी प्रधान, बिंदु तारम, भरत यादव तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयंसेवक व महाविद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा बधाई प्रेषित किया गया।