देश मे गंगा जमुना तहजीब को बढ़ावा देना उद्देश्य - उर्दू अकादमी
मंत्री अनिला हुई शामिल,राजहरा में उर्दू शायरी केंद्र खुलवाने की मांग की शब्बीर खान ने
दल्ली राजहरा नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर जी सरदार दल्ली राजहरा के नईम भाई ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव जाहिद खान मंत्री प्रतिनिधि पियूष सोनी जी कुसुमकासा मुस्लिम नमाज़ के सदर वहीद खान जी संजय भाई जी संतोष जैन जी नदीम खान जी शांतिलाल सिन्हा जी डोमेंद्र सिन्हा जी डॉक्टर नसीम खान नसीम खान राजकुमार सिन्हा योगेश सिन्हा शमीम खान दल्ली राजहरा के इमाम नदीम साहब अशोक बमेश्वर रति राम कोसमा कार्यक्रम को सफल बनाने की विशेष योगदान रहा शंभू की असली जुबेर भाई अकरम भाई वसीम खान मुमताज अहमद मतीन भाई नदीम खान आदि थे।
श्री शेखर गुप्ता जी की खबर