आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ मजबूत संगठन की नींव पर महा सदस्यता अभियान के तहत कल कोंडागांव में प्रशिक्षण देंगे संदीप पाठक,राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री,आप।

आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ मजबूत संगठन की नींव पर महा सदस्यता अभियान के तहत कल कोंडागांव में प्रशिक्षण देंगे संदीप पाठक,राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री,आप।

आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ मजबूत संगठन की नींव पर महा सदस्यता अभियान के तहत कल कोंडागांव में प्रशिक्षण देंगे संदीप पाठक,राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री,आप।

आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ मजबूत संगठन की नींव पर महा सदस्यता अभियान के तहत कल कोंडागांव में प्रशिक्षण देंगे संदीप पाठक,राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री,आप।


आम आदमी पार्टी कांकेर लोकसभा,बालोद इकाई भी होगी सामिल

455 ब्लॉक अध्यक्षों की चार चरणों में कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर छत्तीसगढ़ में,जिसके तत्वधान में तीसरे चरण में कोंडागांव का कार्यक्रम कल- दीपक आरदे,आप लोकसभा सचिव एवम राष्ट्रीय परिषद सदस्य।

बालोद (छत्तीसगढ़) - दीपक आरदे आप लोकसभा सचिव एवम राष्ट्रीय परिषद सदस्य ने बताया की राज्य में सांगठनिक ढांचा तैयार हो चुका है और हमारे महासदस्यता अभियान के तहत एक माह में और 5लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है।प्रदेश के लगभग बीस हजार गांवों में आम आदमी पार्टी अपने यूनिटों में इंचार्ज और सदस्य बनाने की प्रक्रिया जोर शोर से चला रही है और इसी कड़ी में पूरे प्रदेश के ४५५ ब्लॉक अध्यक्षों को एवम पदाधिकारियों को चार चरणों में प्रशिक्षण दिया जाना है,जिसके तहत कल 27/03/2023 दिन सोमवार को यह प्रशिक्षण कोंडागांव में दिया जाएगा,जिसमे कांकेर लोकसभा के सभी इकाई,बालोद जिला इकाई भी सम्मिलित रहेंगे।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवम राज्यसभा सांसद पंजाब संदीप पाठक जी द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा,साथ ही कार्यकर्ताओ में जोश जगाने बुराड़ी विधानसभा विधायक,आप प्रवक्ता व प्रदेश प्रभारी संजीव झा जी एवम छत्तीसगढ़ माटीपुत्र युवा जोश,युवा सोच नेता व प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी जी की मौजूदगी में कार्यक्रम सफल किया जायेगा।
आम आदमी पार्टी के लिए प्रदेश में मजबूत होते संगठन के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।इसके साथ ही पार्टी जल्द ही भ्रष्टाचार, स्वास्थ्य और शिक्षा के मुद्दों को लेकर अपना प्रदेशव्यापी अभियान शुरू कर अपने मजबूत संगठन के द्वारा हर घर तक पहुंचेगी । करीब 5लाख से अधिक नए सदस्य बनाए जा रहे हैं।इस तरह लगभग सभी गांवों तक आम आदमी पार्टी की पैठ और मजबूत बन जायेगी ।इतना ही नहीं, सभी विधानसभाओं में पर्यवेक्षकों ने अपने सतत प्रयास और नियोजित क्रियात्मक शैली से अभियान चलाकर प्रदेश में कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जमीनी स्तर पर मजबूत संगठन को क्रियाशील और धारदार बनाने का कार्य भी सतत जारी रखेंगे। 

संगठन विस्तार के तहत पूरे प्रदेश के सभी जिला में जिला प्रभारी और जिला सचिव ,लोकसभा प्रभारी और लोकसभा सचिव की घोषणा कर दी गई है।आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ की मिशन2023 की तैयारी अब मजबूती से चल रही है। 

दिल्ली में केजरीवाल की आप सरकार ने पूरी दिल्ली में सिर्फ 5साल में बहुत से कार्य किए फिर छत्तीसगढ़ में क्यों नहीं? मुफ्त बिजली (सीमित ) और बिजली के भाव बिलकुल बढ़े नही और मुफ्त पानी भी दे रही है और स्वास्थ्य जांच और दवाई मुफ्त दे रही है लेकिन छत्तीसगढ़ में ये सब अब भी कोसो दूर है क्योंकि भाजपा और कांग्रेस सिर्फ झूठे वादे लोकलुभावन घोषणा कर होर्डिंग पर बड़े बड़े विज्ञापन तक ही सीमित रहते हुए छल से वोट लेने की राजनीति में लिप्त है।



Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3